प्रधान डाकघर में एलईडी बल्ब के विक्री काउन्टर का शुभारम्भ
अयोध्या। फैजाबाद प्रधान डाकघर में मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर जे बी दुर्गापाल ने उर्जा दक्षता सेवा लिमिटेड के एलईडी बल्ब के बिक्री काउन्टर का शुभारम्भ किया पहले ही दिन एलइडी बल्ब को खरीदने के लिए ग्राहकों का जमवाड़ा काउन्टर पर लगा रहा। इस दौरान श्री दुर्गापाल ने एलइडी बल्ब के बारे में बताते हुए कहा कि अब घरों को रोशन करेगा डाक विभाग, इस एलइडी बल्ब से बिजली की कम खपत होती है जिससे जेबों पर भी कम असर पड़ता है साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उर्जा दक्षता सेवा लिमिटेड के एलइडी बल्ब के साथ हुए समझौते में अकबरपुर व फैजाबाद प्रधान डाकघरों में एल०ई०डी० बल्ब, ट्यूब लाईट, तथा पंखों की बिक्री किया जायेगा द्य इस दौरान प्रधान डाकघर के सीनियर पोस्टमास्टर सुरेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि यह एलइडी बल्ब 9 वाट का है जिसका दर 70 रुपया है साथ ही तीन वर्ष तक की वारन्टी भी है एलइडी बल्ब खरीदने के लिए अपना एक आईडी प्रूफ साथ लाना होगा। साथ ही यह भी बताया कि पहले ही दिन 89 बल्बों की बिक्री किया गया है। मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों प्रधान डाकघर में 500 – 500 बल्बों की आपूर्ति किया गया है। काउन्टर के शुभारम्भ के अवसर पर निरीक्षक डाकघर रोहित कुमार, चन्द्रमौलि पाण्डेय, प्रियंका शुक्ला, सुनीता, अंकिता सिंह आदि मौजूद रही।