अवध विवि व टैग्रिन सप्लाइज के बीच हुआ एमओयू
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन में विश्वविद्यालय एवं टैग्रिन सप्लाइज प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ के बीच पॉच वर्ष का एम0ओ0यू0 किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित ने बताया कि यह महत्वपूर्ण अनुबंध विश्वविद्यालय एवं टैग्रिन सप्लाइज प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ के मध्य विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को निःशुल्क प्रशिक्षण के साथ रोजगार के अवसर भी करायेगा। विश्वविद्यालय के आई0ई0टी0 परिसर में स्थापित यह केन्द्र उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा स्थापित उत्तर प्रदेश कौशल विकास केन्द्र से वित्तपोषित होगा। यह प्रदेश सरकार की रोजगार सृजन के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योजना है इसका अनुदान प्रदेश सरकार द्वारा दिया जायेगा अनुदान राशि का तीस प्रतिशत विश्वविद्यालय को प्राप्त होगा।
कुलपति प्रो0 दीक्षित ने कहा कि छात्र-छात्राओं के लिए एक अवसर के रूप में परिसर में स्थापित यह प्रशिक्षण केन्द्र महत्वपूर्ण सिद्ध होगा। छात्र-छात्राओं को यह कौशल विकास केन्द्र निःशुल्क रोजगार प्रशिक्षण प्रदान करेगा। वही दूसरी ओर राष्ट्रीय इलेक्ट्रानिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के अर्न्तगत ट्रिपल-सी एवं ओ-लेवल कोर्स भी स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रम के आधार पर संचालित किये जायेंगे। केन्द्र व राज्य सरकार की महत्वपूर्ण रोजगार सृजन की के लिए तृतीय श्रेणी की सेवाओं के लिए यह पाठ्यक्रम एक महत्वपूर्ण अवसर होगा। इस तरह के पाठ्यक्रम जहां एक तरफ युवाओं को तकनीकी रूप से समृद्ध करेगा। वहीं आस-पास के क्षेत्रों को विद्यार्थिंयों के लिए उत्तर प्रदेश सेवा योजन विभाग रोजगार के लिए अवसर भी जुटायेगा। यह अनुबंध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित एवं टैग्रिन सप्लाइज प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ के निदेशक विजय प्रताप सिंह के मध्य किया गया। सेवा प्रदाता कम्पनी उत्तर प्रदेश कौशल विकास केन्द्र से अनुबंधित है जो अलग-अलग केन्द्रों पर रोजगार सृजन हेतु प्रशिक्षण कराती है। इसी के तहत विश्वविद्यालय के आई0ई0टी0 परिसर में यह प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित होगा जो निदेशक आई0ई0टी0 के निर्देशन में सचालित किया जायेगा। इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रो0 एस0एन0 शुक्ल, कुलसचिव रामचन्द्र अवस्थी, प्रो0 आर0एन0 राय, प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह, प्रो0 रमापति मिश्र, आकर्षण श्रीवास्तव दानिश आजाद सदस्य भाषा आयोग उत्त्र प्रदेश, राज्य विश्वविद्यालय प्रमुख विवेक सिंह उपस्थित रहे।