श्रीराम इन्टरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड-2025 का पोस्टर जारी

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-अयोध्या कला, संस्कृति महाकुम्भ फिल्म फेस्टिवल में पत्रकारिता के विद्यार्थियों द्वारा शार्ट फिल्में प्रदर्शित होगी

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग में मंगलवार को एडीएस प्रोडक्शन द्वारा श्रीराम इन्टरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड-2025 का सीजन वन का पोस्टर जारी किया गया। मौके पर एमसीजे समन्वयक डॉ. विजयेन्दु चतुर्वेदी, एडीएस प्रोडक्शन के निदेशक अंतरिक्ष श्रीवास्तव, प्रोड्यूसर आशीष कुमार, शिक्षक डॉ. आरएन पाण्डेय व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम में निदेशक अंतरिक्ष श्रीवास्तव ने बताया कि एडीएस प्रोडक्शन अयोध्या कला संस्कृति महाकुम्भ फिल्म फेस्टिवल का आयोजन करने जा रहा है। जो एक अप्रैल से तीन अप्रैल तक अयोध्या में किया जायेगा।

इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पोस्टर जारी कर दिया गया है। इस फेस्टिवल में अयोध्या की कला संस्कृति एवं सांस्कृतिक धरोहरों पर फिल्में बनाई एवं प्रदर्शित की जायेगी। इसका पंजीयन एक मार्च से शुरू होगा। इसमें पत्रकारिता के विद्यार्थी अयोध्या जनपद की सांस्कृतिक एवं एतिहासिक धरोहरों पर शार्ट फिल्म व डॉक्यूमेंट्री तैयार कर प्रतिभाग करें। इसमें तकनीक सहयोग एडीएस प्रोडक्शन से प्राप्त कर सकते है। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में पांचवा शहीद फिल्म फेस्टिवल का आयोजन वेवर मैनपुरी में किया जा रहा है। इसमें प्रतिभाग करने की अंतिम तिथि एक फरवरी है तथा अवार्ड डेट छह फरवरी निश्चित की गई है। इसमें विद्यार्थियों को पंजीकरण निःशुल्क है।

एमसीजे समन्वयक डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि अयोध्या कला संस्कृति महाकुम्भ फिल्म फेस्टिवल विद्यार्थियों के लिए एक बड़ा अवसर है। इसमें अयोध्या का परिदृश्य फिल्मों के माध्यम से जनजन तक पहुॅचेगा और स्थानीय प्रतिभागियों को कार्य करने का अवसर उपलब्ध होगा। एडीएस प्रोडक्शन के आशीष कुमार ने बताया कि फिल्में मीडिया का एक प्रमुख हिस्सा है।

इसे भी पढ़े  विकास का नया अध्याय लिखेगा मिल्कीपुर

इसमें छात्र-छात्राओं को रचनात्मकता प्रदर्शित करने सुनहरा अवसर है। इसी क्रम में विभाग के शिक्षक डॉ0 आरएन पाण्डेय ने कहा कि इस फेस्टिवल में स्थानीय लोगों की प्रतिभागिता होगी। छात्र-छात्राओं को काफी कुछ सीखने का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर अनुश्री, दिवाकर, दयानंद, नावेन्द्र, महिमा, श्रीया, गार्गी, एकता, कल्पना, अक्श पाण्डेय सहित अन्य उपस्थित रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya