डाक विभाग ने मनाई डिजिटल इण्डिया की 5वीं वर्षगांठ

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

डिजिटल इंडिया के तहत आधार से भुगतान व आईपीपीबी के खुले नये खाते

अयोध्या। फैजाबाद मण्डल में डिजिटल इंडिया टेक्नोलॉजी से जुड़ने के लिए दिन भर चला जागरुकता अभियान । अभियान में खोले गये इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के खाते साथ ऑनलाइन आधार के माध्यम से निकाले गये क्ठज् के लाभार्थियों का किसी भी बैंक का धन । डाक विभाग द्वारा डिजिटल इण्डिया की 5वीं वर्षगाँठ 1 जुलाई को निदेशक डाक सेवाएँ कृष्ण कुमार यादव के निर्देश पर फैजाबाद मण्डल में मनाई गई। इस अवसर पर लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि, डाक विभाग ने डिजिटल टेक्नालाजी के साथ अपने को अपडेट करते हुये कस्टमर-फ्रेंडली सेवाओं का दायरा बढ़ाया है। शहर से लेकर ग्रामीण स्तर तक डाक सेवाओं में आमूलचूल परिवर्तन किए गए हैं। इस अवसर पर लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र में लोगों को नेट बैंकिंग, इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम इत्यादि से जोड़ने के लिए अभियान चलाया गया। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 जुलाई, 2015 को ’डिजिटल इण्डिया’ अभियान का आरम्भ किया था।
डाक निदेशक ने कहा कि डाकघर चिट्ठी-पत्री और मनी ऑर्डर के साथ-साथ बचत, बीमा, इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, ई-कामर्स, आधार जैसी तमाम सेवाएँ दे रहे हैं। डाक सेवाओं को डिजिटल अभियान से जोड़कर इन्हें लोगों के और करीब लाया जा रहा है। ई-पोस्ट, ई-मनीऑर्डर, ई-पेमेंट, नेट बैंकिंग के साथ-साथ ई-कामर्स को बढ़ावा देने हेतु कैश ऑन डिलीवरी, लेटर बाक्स से नियमित डाक निकालने हेतु नन्यथा मोबाईल एप, रियल टाइम डिलीवरी हेतु पोस्टमैन मोबाइल एप, शाखा डाकघरों को हाइटेक बनाने हेतु ’दर्पण’ प्रोजेक्ट जैसे तमाम कदम डाक विभाग की “डिजिटल इण्डिया“ के तहत की गई पहल हैं। उन्होंने बताया कि डाकघरों में कोर इंश्योरेंस, कोर बैंकिंग, एटीएम जैसी तमाम आधुनिक सेवाओं के साथ-साथ ’इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक’ के जरिये डाक विभाग अपने ग्राहकों को एनईएफटी/आरटीजीएस/आईएमपीएस तथा ऑनलाइन पेमेंट्स की सुविधाएँ भी उपलब्ध करा रहा है। डाक जीवन बीमा का प्रीमियम अब नेट बैंकिंग के द्वारा भी जमा किया जा सकता है। ’पोस्ट इन्फो’ एप के माध्यम से अपने कन्साइनमेंट की ट्रैकिंग व डाक जीवन बीमा प्रीमियम, ब्याज दरों तथा पोस्टेज की गणना अब अत्यधिक सरल व सुगम हो गया है। इस दौरान डाक कर्मी द्वारा डिजिटल इण्डिया सम्बंधित कैम्प रौनाही टोल प्लाजा, मुमताजनगर, मजनावाँ, तथा सड़क के किनारे आम व्यवसाईयों का डिजिटल आईपीपीबी खाता खोला तथा आधार से पैसा निकाला गया ।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya