अयोध्या। धर्म नगरी अयोध्या के मोहल्ला प्रमोद वन के एक घर में घुसकर अबोध बालक को चुराने का प्रयास कर रही महिला को लोगों ने धर दबोचा। मोहल्लावासियों ने पकड़ी गयी महिला को पुलिस के हवाले करते हुए उसपर बच्चे को चुराने का आरोप लगाया। पुलिस ने गहन पूंछताछ के बाद आरोपी महिला के विरूद्ध आईपीसी की धारा 452 व 365 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
बताया जाता है कि प्रमोदवन के एक घर में शनिवार को एक महिला घुस गयी और छोटे से बालक को बहला फुसलाकर उसे ले जाने का प्रयास किया। इसी समय घर वालों ने उसे देखा और उसे पकड़ लिया। महिला को पुलिस के हवाले लोगों ने कर दिया पहले तो पूंछताछ के दौरान महिला ने पुलिस को बताया कि वह बच्चे से यह समझकर बात कर रही थी क्योंकि उसे लगा था कि उसका बच्चा है। कोतवाली अयोध्या में हवालात में बंद महिला ने रात में ऐसा नाटक शुरू किया जिससे लोगों को लगे कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है परन्तु क्षेत्राधिकारी अयोध्या ने जब देर रात उससे सख्ती से पूंछताछ किया तो महिला टूट गयी और उसने बताया कि बिहार प्रदेश के बैशाली जनपर की वह रहने वाली है और उसका नाम आशा यादव है उसने घर में घुसकर बच्चे को चुराने का प्रयास किया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला के विरूद्ध मुकदमा कायम कर उसे जेल भेज दिया है।
0