फैजाबाद। परिक्रमा मेला के दौरान भटककर हसनू कटरा पुलिस चौकी के पास पहुंची सात वर्षीय बालिका को पुलिस ने कब्जे में लेकर महिला थाना के हवाले कर दिया। महिला थाना की प्रभारी प्रियंका पाण्डेय ने बताया कि बालिका से गहन पूंछताछ के बाद पता चला कि वह और उसका परिवार प्रतापगढ़ जनपद का निवासी है तथा भीख मांगकर अपनी आजीविका चलाता है। मेला के दौरान भीख मांगते हुए भटककर वह हसनू कटरा पहुंच गयी थी। उसने यह भी बताया कि उसका परिवार अयोध्या मे है। महिला थानाध्यक्ष व हमराहियों ने अयोध्या जाकर भटकी बालिका के परिवार को ढूंढा और मिल जाने के बाद बालिका को उसके हवाले किया। प्रियंका पाण्डेय ने बताया कि बालिका के परिजनों ने बताया कि वह लोग भीख मांगते हैं बच्ची के लापता होने के बाद वह परेशान थे और इधर उधर उसको खोज रहे थे। बालिका को पाने के बाद परिवारीजन प्रसन्न हो गये। बालिका ने अपना नाम माधुरी पिता का नाम विक्रम, मां का नाम रिंकू बताया है तथा उसने यह भी बताया कि वह प्रतापगढ़ जनपद के गोला बाजार की निवासिनी है।
1
Share
0
FacebookTwitterPinterestLinkedinTumblrVKOdnoklassnikiRedditStumbleuponWhatsappTelegramLINECopy LinkPocketSkypeViberEmail