अवैध शराब बनाने की भट्टी समेत दो गिरफ्तार
गोसाईगंज। अयोध्या पुलिस अधीक्षक जोगेंद्र कुमार के दिशा निर्देश पर वांछित अपराधियों की धरपकड़ के सिलसिले में बनी टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम बनकटवा मुर्गी फार्म के आगे नदी के किनारे छापा मारा। जिसमें कोतवाली प्रभारी श्रीनिवास पांडे के एक टीम उप निरीक्षक जेेएन त्रिपाठी आरपी सिंह के नेतृत्व में कांस्टेबल मनोज पांडे कांस्टेबल धर्मेद्र तोड़ीवान कांस्टेबल धर्मेंद्र यादव पंकज यादव ड्राइवर अशोक राय की टीम ने मुखबिर की सूचना पर छापा डालकर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया उसी समय दूसरा व्यक्ति भागने में सफल रहा दो व्यक्ति ग्राम वनकठवा के नदी किनारे कच्ची शराब बना रहे है। मुखबिर ने कहा जल्द की जाए तो पकड़े जा सकते हैं इस सूचना पर विश्वास कर उप-निरीक्षक मय पुलिस फोर्स के साथ ग्राम वनकठवा मुर्गी फार्म के आगे नदी के किनारे पहुंचे मुखबिर ने छप्पर के नीचे बैठे हुए दो व्यक्ति की तरफ इशारा करके बताया कि साहब यह वही व्यक्ति हैं हम लोगों ने एक बार की दबिश देकर मौके पर दो अभियुक्त को कच्ची शराब बनाते हुए गिरफ्तार किया तथा तीसरा अभियुक्त को मौका पाकर भागने में सफल रहा गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 60 लीटर कच्ची शराब 250 लीटर शराब बनाने के लहन के साथ उपकरण भी बरामद किया बरामद को मौके पर ही नष्ट किया गया गिरफ्तार अभियुक्त से नाम पता पूछा गया तो दोनो ने अपना नाम रामकेवल पुत्र स्वः माता प्रसाद निषाद दूसरा विपिन निषाद पुत्र श्री राम ने निषाद थाना खरकाभारी थाना अहरौली अम्बेडकरनगर जिसके ऊपर धारा 60(2) के तहत आबकारी अधिनियम पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।