गोसाईगंज। होली के त्योहार व लोकसभा चुनाव को देखते हुए गोसाईगंज क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अराजकतत्वों के मन में खौफ पैदा करने के लिए कोतवाली प्रभारी श्री निवास पांडे ने शुक्रवार की शाम गोसाईगंज नगर में पैदल रूट मार्च किया। रूट मार्च से लोगों को संदेश दिया कि वह निडर होकर शांतिपूर्ण ढंग से अपना त्योहार मनाएं। अगर कोई अराजकतत्व गड़बड़ी फैलाता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। इस दौरान उनके साथ भारी संख्या में पुलिस और पीएसी मौजूद रही। रूट मार्च शाम कोतवाली से शुरू हुआ जो भीटी रोड होकर तेलियागढ़ रामगंज रोड अंकारीपुर रेलवे रोड तेजापुर बस स्टैंड होते हुए। कोतवाली आया। रूट मार्च में कोतवाल प्रभारी श्रीनिवास पांडे सब इंस्पेक्टर जेएन त्रिपाठी के अपने फोर्स के साथ मौजूद रहे। साथ ही भारी संख्या में पीएसी के जवान भी मौजूद रहे। रूट मार्च के माध्यम से पुलिस ने पब्लिक में यह संदेश दिया कि वह निडर होकर अपना त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं अगर कोई अराजकतत्व त्योहार में गड़बड़ी फैलाने की कोशिश करता है तो पुलिस उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस हर वक्त जनता की सुरक्षा में तैनात हैं। इस मौके पर सभी चौकी इंचार्ज भी मौजूद रहे।
Tags Ayodhya and Faizabad gosaiganj शांति व्यवस्था के लिए पुलिस ने किया रूट मार्च
Check Also
प्राणियों की सेवा ही ईश्वर की सबसे बड़ी पूजा है : महन्त कमलनयन दास
-श्री दीनबन्धु नेत्र चिकित्सालय में आयोजित त्रिदिवसीय निःशुल्क नेत्र चिकित्सा सेवा शिविर का हुआ समापन …