गोसाईगंज । पुलिस ने एक देसी कट्टा व दो कारतूस के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी श्री निवास पांडे ने बताया कि गुरुवार रात 9 बजे सूचना मिली कि चंद्रदीप गांव के पास मार्ग में लूटपाट को अंजाम देने की नीयत से बदमाश सड़क पर घूम रहे हैं। इस पर पुलिस टीम मुखबिर की सूचना पर चन्द्र दीप गांव के पास पहुंची, जहां पुलिस ने एक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। सही जवाब नहीं देने पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि राम सिंह पिता राम धीरज सिंहग्राम मोहर्रम पुर आरति मया थाना महाराजगंज का निवासी है। और इसके पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, जिंदा कारतूस बरामद किया। इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष श्री निवास पांडे के साथ सब इस्पेक्टर जेएन त्रिपाठी हेड कांस्टेबल मनोज पांडे , कांस्टेबल धर्मेन्द्र तोडीवान, पुलिस ड्राइवर अशोक राय शामिल थे।
Tags gosaiganj तमंचा व कारतूस के साथ एक गिरफ्तार
Check Also
हनुमान मंदिर की बाधा दूर, जल्द शुरू होगा बाईपास निर्माण
-नए मंदिर निर्माण का हुआ भूमि पूजन, पांच माह में पूरा करने का लक्ष्य गोसाईगंज …