अयोध्या दर्शन करने आया था परिवार
अयोध्या। कोतवाली अयोध्या के सामने अमित बुक डीपो के पास रो रहे एक बच्चे को पुलिस ने अपने संरक्षण में लेकर खोजबीन शुरू की स्थानीय व्यक्ति दिनेश कुमार ने बच्चा को कोतवाली अयोध्या में नियुक्त हेल्प डेस्क अधिकारी आरक्षी साजिया फारूकी को सुर्पुद किया था। क्षेत्राधिकारी अयोध्या व महिला हेल्प डेस्क अधिकारी ने रोते बच्चे को चुप कराया। सामान्य होने पर बच्चे ने अपना नाम आनन्द कुमार उर्फ विशाल तथा पिता का नाम दीपक व माता को नाम आशा बताया। बच्चे द्वारा बताये गये डिटेल व फोटो अनेक वाटसप ग्रुप में पुलिस ने भेजा तथा चीता मोबाइल के माध्यम से परिजनों को खोजवाया गया। कुछ घंटो के बाद बच्चे के परिजन को जब जानकारी हुई तो वह कोतवाली आये परिजनों को देखकर बच्चा रोने लगा और अपनी मां से लिपट गया। बच्चे के पिता दीपक लमता खुरहवा मनकापुर जनपद गोण्डा के निवासी हैं और वह अयोध्या दर्शन करने आये थे तभी बच्चा बिछड़ गया। पुलिस ने परिजनों की पहचान तस्दीक कर उसे उनके सुपुर्द कर दिया।