कुमारगंज। महुआ बेचना अपराध की श्रेणी में है तो पुलिस महुए के पेड़ों को क्यों अपने कब्जे में नहीं ले लेती। प्राप्त समाचार के कुमारगंज क्षेत्र के गोकुला गांव निवासी एक युवक अपने जीवन यापन के लिए पूरब गांव बाजार में महुआ बेचने गया हुआ था उसी बीच कुमारगंज थाने का एक सिपाही व उपनिरीक्षक बाजार पहुंचकर युवक के पास रखा लगभग 8से 10 किलो महुआ व युवकों कुमारगंज थाने के लिए लेकर जा ही रहे थे ना जाने कैसा फोन आया कि युवक को रास्ते से ही छोड़ना पड़ा। पुलिस क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर आरके राय से जब इसके बारे में जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि बाजार में लोग महुआ बेचते हैं महुआ ग्रामीण लोग खाने के एवज में भी ले जाते हैं पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कहा यदि ऐसा किया गया है तो कार्यवाही की जाएगी।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad KumarganjThana Milkipur बाजार में महुआ बेच रहे युवक को पुलिस ने पकड़ा
Check Also
विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा
-राष्ट्रीय विद्यापीठ इंटर कॉलेज पिठला में छात्र-छात्राओं ने 86 प्रोजेक्टों का किया प्रदर्शन मिल्कीपुर। नगर …