संदिग्ध महिला से पुलिस कर रही पूंछताछ
मिल्कीपुर । घर से गायब तीन माह के बच्चे का पॉच दिन बाद भी सुराग नहीं लग पाया। पुलिस एक महिला से थाने पर पूंछताछ कर रही है। कुमारगंज थानांतर्गत सरायधनेठी गांव निवासी रामचन्दर का तीन माह का बेटा संदीप 26 दिसंबर की रात लगभग 9 बजे घर से गायब हो गया है घटना उस समय हुई थी जब बच्चे की मॉ बिरंजा अपने पति को पड़ोसी आत्मा प्रकाश के यहां से बुलाने गई हुई थी बुलाकर जैसे घर वापस लौटी तो देखा कि कमरे के अंदर चारपाई पर बच्चा नहीं था बच्चे को घर से गायब होने की जानकारी जैसे परिजनों को हुई परिजन तत्काल बच्चे की इधर उधर खोजबीन करने लगे लेकिन कोई पता नहीं चला।
पीड़िता महिला ने 27 दिसंबर को कुमारगंज थाने पहुंचकर उक्त घटना की लिखित तहरीर दी तहरीर मिलते ही कुमारगंज पुलिस जांच करने में जुट गई है। थाना अध्यक्ष कुमारगंज श्रीनिवास पांडे ने बताया कि पूछताछ के लिए एक महिला को लाया गया है महिला से पूछताछ की जा रही है बहुत जल्द घटना का खुलासा कर दिया जायेगा।