in

खनन माफिया व किसानों में बढ़ रहा तनाव

अयोध्या। माझा बरेहटा क्षेत्र में पड़ोसी जनपद बस्ती के बालू माफियाओं द्वारा अवैध खनन अर्से से किया जा रहा है जिससे माफियाओं और किसानों के बींच निरन्तर तनाव बढ़ता जा रहा है जो कभी भी बड़ी घटना में तब्दील हो सकता है। वहीं दूसरी ओर आक्रोशित किसानों ने अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता का घेराव करते हुए खनन माफियाओं पर रोंक लगा पाने में असमर्थ प्रशासन की निन्दा किया।
अवैध खनन को लेकर माझा बरेहटा के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अवैध खनन माफियाओं पर अंकुश लगाने की मांग किया। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि कई बार इस सम्बन्ध में प्रशासनिक अधिकारियों से लिखित शिकायत की गयी परन्तु खनन माफियाओं के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गयी। यदि अवैध खनन को तत्काल बंद नहीं करवाया जाता तो कभी भी बड़ी घटना घट सकती है। ज्ञापन देने वालों में ज्ञानमती, राम कुमार सिंह, शिव कुमार सिंह, ओम प्रकाश, सत्य प्रकाश, सोनू, रामजनम, संजीत, संतराम, बृजेश, पवन, विजय गौतम आदि शामिल है।

इसे भी पढ़े  हत्या के मामले में प्रेमी-प्रेमिका को आजीवन कठोर कारावास

What do you think?

Written by Next Khabar Team

लापता तीन माह के शिशु का पता नहीं लगा पा रही पुलिस

राम और अयोध्या भारत की आत्मा : लल्लू सिंह