अयोध्या। माझा बरेहटा क्षेत्र में पड़ोसी जनपद बस्ती के बालू माफियाओं द्वारा अवैध खनन अर्से से किया जा रहा है जिससे माफियाओं और किसानों के बींच निरन्तर तनाव बढ़ता जा रहा है जो कभी भी बड़ी घटना में तब्दील हो सकता है। वहीं दूसरी ओर आक्रोशित किसानों ने अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता का घेराव करते हुए खनन माफियाओं पर रोंक लगा पाने में असमर्थ प्रशासन की निन्दा किया।
अवैध खनन को लेकर माझा बरेहटा के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अवैध खनन माफियाओं पर अंकुश लगाने की मांग किया। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि कई बार इस सम्बन्ध में प्रशासनिक अधिकारियों से लिखित शिकायत की गयी परन्तु खनन माफियाओं के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गयी। यदि अवैध खनन को तत्काल बंद नहीं करवाया जाता तो कभी भी बड़ी घटना घट सकती है। ज्ञापन देने वालों में ज्ञानमती, राम कुमार सिंह, शिव कुमार सिंह, ओम प्रकाश, सत्य प्रकाश, सोनू, रामजनम, संजीत, संतराम, बृजेश, पवन, विजय गौतम आदि शामिल है।
खनन माफिया व किसानों में बढ़ रहा तनाव
21
previous post