हमले में प्रयुक्त कट्टा बरामद
मिल्कीपुर । कुमारगंज थाना क्षेत्र के डफलपुर गांव निवासी 45 वर्षीय युवक को बाइक सवार युवकों द्वारा सरेराह गोली मारे जाने के मामले में आरोपित दोनों युवकों को कुमारगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए दोनों युवकों के कब्जे से पुलिस ने जानलेवा हमले में प्राप्त किया गया 12 बोर का कट्टा भी बरामद कर लिया है। गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों को थानाध्यक्ष श्रीनिवास पांडे ने जेल भेज दिया है।
कुमारगंज थाना क्षेत्र के डफलपुर गांव निवासी 45 वर्षीय प्रमोद सिंह बीते 27 अगस्त को कुमारगंज बाजार से अपने घर वापस लौट रहे थे। वे करीब 6 बजे अपने गांव से एक किलोमीटर पहले स्थित जंगल में बंधवा भीटा के पास बाइक से पहुंचे ही थे कि पीछे से पहुंचे बाइक सवार दो युवकों ने कट्टे से उनके पीठ पर ताबड़तोड़ फायर शुरू कर दिया था। गोली पीठ में लगने से युवक प्रमोद गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घटना की सूचना युवक के परिजनों सहित 100 नंबर डायल कर पुलिस को दिया था। सूचना पाकर यूपी हंड्रेड पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी और अपने सरकारी वाहन से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया था।
पुलिसिया जांच के दौरान युवक को गोली मार कर भाग रहे दोनों युवकों की पहचान राजनाथ उर्फ राजू तथा जगन्नाथ उर्फ जग्गू के रूप में हुई थी। जिसके बाद सीओ रुचि गुप्ता ने दोनों युवकों की गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी श्रीनिवास पांडे के नेतृत्व में पुलिस टीमें गठित कर दिया था। पुलिस टीम हमलावरों की गिरफ्तारी में लग गई थी। घटना के संबंध में घायल युवक प्रमोद सिंह के पिता राज बक्स सिंह ने अपने गांव के ही पूरे डम्मरपुरी राजनाथ उर्फ राजू तथा जगन्नाथ उर्फ जग्गू के खिलाफ मुकदमा कायम किए जाने के संबंध में तहरीर दी थी।
थानाध्यक्ष श्रीनिवास पांडे ने युवकों राजनाथ व जगन्नाथ के खिलाफ धारा 307,504 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया था। बीते सोमवार को युवक की जानलेवा हमले की घटना में शामिल दोनों युवकों के कृषि विश्वविद्यालय परिसर के बगल स्थित बूढ़े बाबा देवस्थान पर मौजूद होने की सूचना कुमारगंज थानाध्यक्ष को मिली। सूचना मिलते ही उप निरीक्षक रामप्रकाश त्रिपाठी अपने साथ प्रशिक्षण दरोगा धर्मेंद्र कुमार मिश्रा एवं कांस्टेबल पिंटू यादव को लेकर मौके पर पहुंच गए। पुलिस टीम को देख दोनों लोग भागने लगे पुलिस ने दोनों युवकों को दौड़ा कर पकड़ लिया तथा गिरफ्तार कर थाने लाए। कुमारगंज पुलिस ने दोनों युवकों के कब्जे से गोली मारने में प्रयुक्त किया गया कट्टा तथा खोख व एक कारतूस भी बरामद कर लिया है। अवैध तमंचा बरामद होने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कर दोनों युवकों को जेल भेज दिया है।