फैजाबाद। भारतीय जीवन बीमा निगम के स्थापना के 62 वर्ष पूर्ण होने पर मण्डल कार्यालय फैजाबाद में बीमा सप्ताह का आयोजन किया गया। इस आयोजन के अन्तर्गत बाल क्विज प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता की अध्यक्षता वरि0 मण्डल प्रबन्धक मनोज अत्रिषी द्वारा किया गया।
बीमा सप्ताह समारोह के अन्तर्गत अनिल सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, लवकुश नगर फैजाबाद में छात्र एवं छात्राओं के बीच बाल क्विज प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें छात्र एवं छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर विजयी जूनियर एवं सीनियर छात्र-छात्राओं को एलआईसी के वरिष्ठ मण्डल प्रबन्धक मनोज अत्रिषी द्वारा पुरस्कृत किया गया। प्रबन्धक (कार्मिक) बी0सी0 जोशी ने अपने उद्बोधन में बताया कि बीमा जनमानस हेतु अति आवश्यक है। छात्र-छात्राओं को इसकी जानकारी होनी चाहिए जिससे वह अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकें। कार्यक्रम का संचालन प्रहलाद सचान द्वारा किया गया । इस अवसर पर विपणन प्रबन्धक ए0के0झा, प्रबन्धक (विक्रय) एस0पी0 गुप्ता, प्रबन्धक (कार्मिक) बी0सी0 जोशी, उपप्रबन्धक डी0 के0 ंिसह, सहायक प्रशासनिक अधिकारी रितेश आनन्द मिश्रा, विद्यालय की ओर से आर0बी0 मिश्रा ;प्रधानाचार्यद्धए आर0बी0 सिंह, आर0पी0 सिंह, डी0के0 राय, पूजा पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।
एलआईसी ने क्विज व चित्रकला प्रतियोगिता का किया आयोजन
1
previous post