अयोध्या। थाना गोसाईगंज पुलिस ने पाक्सो एक्ट के फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा। आरोपी के विरूद्ध गोसाईगंज थाना में मु.अ.सं. 419/19 आईपीसी की धारा 363 व 366 तथा पाक्सो एक्ट की धारा 16/17 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। नामजद अभियुक्त फरार था और पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहा था। मुखबिर खास की सूचना पर आरोपी सज्जन पाण्डेय पुत्र जय प्रकाश पाण्डेय निवासी ग्राम अम्बरपुर हाजीपुर बरसेंडी थाना रौनाही को गोसाईगंज थाना के उप निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार सरोज व आरक्षीगण देवेन्द्र श्रीवास्तव व छोटू पासवान ने गिरफ्तार कर लिया।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad AyodhyaPolice वांछित को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Check Also
बलिदान दिवस पर शिद्दत से याद किये गए शहीद अशफाक उल्ला खां
-मंडल कारागार परिसर के शहादत स्थल पर अर्पित की गयी श्रद्धांजलि अयोध्या। शहीद अशफाक उल्ला …