मिल्कीपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे के दिशा निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कोतवाली इनायत नगर पुलिस गश्त कर रही थी उसी बीच कोतवाली पुलिस को मुखबिर ने सूचना दिया कि कोतवाली क्षेत्र से एक संदिग्ध डीसीएम गाड़ी यूपी 17एटी 8704 गोवंशो को लेकर जा रही है।
सूचना मिलते ही कोतवाली इनायतनगर के उप निरीक्षक शैलेश कुमार त्रिवेदी, अक्षय कुमार पटेल, हेड कांस्टेबल उमेश सिंह, कांस्टेबल रवि यादव, जय सिंह की टीम ने घेराबंदी करते हुए वाहन को सेवरा मोड़ पर रोकना चाहा पुलिस टीम जब तक कुछ समझ पाती तब तक डीसीएम में बैठे गौ तस्कर कूद भागने लगे पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए एक अभियुक्त को मौके से पकड़ लिया तथा डीसीएम में बंधे त्रिपाल को जब पुलिस ने खुलवा कर देखा तो अंदर अट्ठारह गौ वंशीय जानवरों क्रूरता पूर्वक बांधे हुए थे पुलिस टीम गोवंश को बंधन से मुक्त कराते हुए पकड़े गए अभियुक्त अनीश कुरैशी पुत्र तौफिक कुरैशी निवासी ग्राम सम्बल एड़ा थाना मीरापुर जनपद मुजफ्फरनगर की जब तलाशी ली तो
अभियुक्त के पास से एक अदत तमंचा व दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। पुलिस टीम ने पकड़ी डीसीएम को धारा207एमवी एक्ट के तहत सीज करते हुए पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 320/21 धारा 3/5क/5ख/8 गोबध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम एवं अर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर राहुल कुमार ने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई है जल्द ही उक्त लोगों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।