प्रयुक्त आलाकत्ल हत्याभियुक्त की निशानदेही पर बरामद
गोसाईगंज । श्रमिक नेता राम अदालत वर्मा की हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल पुलिस ने हत्याभियुक्त की निशानदेही पर बरामद करने का दावा किया है। अदालत से हत्याभियुक्त के कस्टडी रिमांड पाने के बाद पुलिस को यह सफलता मिली।हत्यारोपी के मामले में राम अदालत का बार बार विरोध करना उनकी हत्या का कारण बना।यह रहस्योद्घाटन गोसाईगंज थाने में रिमांड कस्टडी पर आया श्रमिक नेता का हत्याभियुक्त रविन्द्र वर्मा ने पत्रकारों के समक्ष की। आठ अक्टूबर की सुबह गोसाईगंज थाना क्षेत्र के काजीपुर गाँडर में बरदही बाजार के पास श्रमिक नेता राम अदालत वर्मा का खून से लथपथ शव उनके आवास में पाया गया था।हत्या के बाद गोसाईगंज पुलिस खुलासे को लेकर परेशान हो गयी थी।विवेचना में नाम प्रकाश में आने के बाद कोर्ट में आत्म समपर्ण करने के बाद पुलिस मंगलवार को जब मुलजिम को छः घण्टे की रिमांड पर लायी तो रविन्द्र ने पत्रकारों के समक्ष हत्या की बात कबूल की।रविन्द्र वर्मा पुत्र लक्ष्मी वर्मा निवासी राम नगर मिश्रौली थाना गोसाईगंज अपने दादा मनोराम वर्मा का बीमारी के दौरान इलाज में पैसा खर्च किया किन्तु उनकी मौत हो गयी।बड़ी मां धनपता से एक भूमि का सौदा रविन्द्र ने पांच लाख रुपये में किया।यह बात श्रमिक नेता राम अदालत को पता चली तो राम अदालत ने धनपता से मिलकर उक्त जमीन को आठ लाख रुपये में बेंचवा दिया।इससे पूर्व रविन्द्र पर आगजनी व हत्या के प्रयास के दो अलग अलग मुकदमों में राम अदालत ने वादी की पैरवी की थी।पांच अक्टूबर को धनपता के जमीन बिक्री के बाद रविन्द्र बदले की आग में सात अक्टूबर की रात साढ़े आठ बजे वह उनके आवास पर गया तो राम अदालत नशे में लेटे थे उसने बायें हाथ से मुंह दबाया और दाएं हाथ में चाकू से उसका रेत दिया ।प्रभारी निरीक्षक सुरेश पांडेय व एसएसआई राम उग्रह कुशवाहा के पूंछतांछ में उसने हत्या में प्रयुक्त खून लगा चाकू घटना स्थल के बगल रेलवे लाइन के उत्तर सेमर के पेड़ के नीचे झुरमुट से बरामद कराया। घटना में और कौन शामिल था यह उसने रहस्य रहने दिया।