27 अक्टूबर को इंडिया गेट पर होगा समापन
फैजाबाद। इन्फैन्ट्री दिवस के समारोह के उपलक्ष में मंगलवार को डोगरा रेजिमेंटल सेंटर, फैजाबाद कैंट से ब्रिगेडियर ज्ञानोदय की ओर से एक साईकिल रैली को झंडा दिखाकर रवाना किया गया। 27 अक्टूबर 2018 को इंडिया गेट पर समापन से पूर्व यह साईकिल टीम लखनऊ, फरीदपुर और गाजियाबाद सहित उत्तर प्रदेश के विभिन्न मैदानी भागों से गुजरते हुए कुल 723 किलोमीटर की दूरी तय करेगी जहाँ पर यह देश के विभिन्न भागों से आई अन्य इन्फैन्ट्री सेंटर की टीमों से मिलेगी।
27 अक्टूबर 2018 इन्फैन्ट्री दिवस के रूप मे मनाया जाता है क्योंकि आज के ही दिन भारतीय सेना का पहला दस्ता (1 SIKH) कश्मीर हवाई अड्डे पर उतरा और पाकिस्तानी घुसपैठियों से कश्मीर की रक्षा करते हुए उनको वापस खदेड़ दिया। हवाई रास्ते से 1 SIKH को भेजा जाना स्वतंत्र भारत के पहले सैन्य अभियान की शुरूआत थी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.