-6 दिसंबर और बाबा साहब की पुण्यतिथि कल
अयोध्या। जनपद पुलिस और रेलवे पुलिस की ओर से सघन जांच व तलाशी अभियान चलाया गया है। यह अभियान छह दिसंबर और बाबा साहब की पुण्यतिथि को सकुशल संपन्न कराने के लिए चलाया गया है। गौरतलब है कि 6 दिसंबर 1992 को रामजन्मभूमि परिसर स्थित ढांचे को ढहा दिया गया था। तभी से इस मंदिर-मस्जिद विवाद से जुड़े दोनों पक्ष अलग-अलग तरह के कार्यक्रम आयोजित करते रहे हैं।
हालांकि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हालात बदल गए हैं और भव्य राम मंदिर का निर्माण जारी है वहीं पक्षों ने भी परंपरागत कार्यक्रम के आयोजन से पल्ला झाड़ रखा है। बावजूद इसके छह दिसंबर को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला और रेलवे पुलिस की ओर से सतर्कता तथा जाँच व तलाशी अभियान शुरू किया गया है। प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी अयोध्या कैंट राकेश कुमार राय ने बताया कि 6 दिसंबर के मद्देनजर पूर्व संध्या पर रेलवे स्टेशन अयोध्या कैंट एवं अयोध्या जंक्शन पर स्टेशन परिसर एवं यात्री ट्रेनों में संदिग्ध वस्तु की सघन चेकिंग कराई गई है।
अभियान में चौकी प्रभारी जीआरपी अयोध्या उपनिरीक्षक सुशील कुमार मिश्रा,उपनिरीक्षक विक्टर जेम्स समेत महिला-पुरूष पुलिस बल शामिल रहा। वहीं एसएसपी के जनसंपर्क अधिकारी आशीष राय ने बताया कि 06 दिसम्बर व डा.भीमराव अम्बेडकर परिनिर्वाण दिवस को सकुशल संपन्न कराने के लिए एसएसपी राजकरन नय्यर के निर्देश पर शहर से गाँव तह सभी थाना-कोतवाली और चौकी क्षेत्र में विशेष चैकिंग अभियान के तहत होटल,सराय,ढाबा, रेलवे स्टेशन, बाबा साहब की प्रतिमा एवं अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की जाँच व् तलाशी कराई गई है तथा संदिग्धों व शरारती तत्वों पर नजर रखी जा रही है।