मंडल रेल प्रबंधक ने की मंडलायुक्त से मुलाकात

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-आगामी योजना तथा तैयारियों पर मंत्रणा की

अयोध्य। रामनगरी अयोध्या में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा समारोह और समारोह के बाद श्रद्धालुओं तथा पर्यटकों की भीड़ के आगमन के मद्देनजर तैयारियों में जुटे रेल महकमे के मंडल रेल प्रबंधक ने अधिकारीयों की टीम के साथ दौरा किया है और मंडलायुक्त से मुलाकात कर आगामी योजना तथा तैयारियों पर मंत्रणा की है।

रामजन्मभूमि पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा और मंदिर निर्माण को लेकर आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भीड़ के मद्देनजर रेलयात्रियों की सुगम एवं आनंदमयी यात्रा को ध्यान में रखते हुए मंडल रेल प्रशासन द्वारा अनेक प्रकार के प्रयास में जुटा है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्रीमती रेखा शर्मा ने बतया कि मंडलायुक्त गौरव दयाल से मुलाकात में मंडल रेल प्रबंधक उत्तर रेलवे लखनऊ डॉ. मनीष थपल्याल ने यात्रियों के आगमन,उनके ठहराव, यात्री सुविधा ,स्वच्छता, खानपान व्यवस्था ,शुद्ध पेयजल,यातायात प्रबंधन, यात्रियों के अनुकूल वातावरण आदि बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की

साथ ही मंडलायुक्त को रेलवे द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली व्यवस्थाओं की विधिवत जानकारी प्रदान की। वहीं मंडलायुक्त ने मंडल रेल प्रबंधक को इस विषय में प्रशासन की ओर से की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी प्रदान की। बैठक में आपसी सहयोग एवं सामंजस्य के साथ भावी नीतियों के निर्माण एवं प्रबंधन का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर मंडलायुक्त के अलावा जिलाधिकारी नितीश कुमार, एसएसपी राजकरन नय्यर, अपर मंडल रेल प्रबंधक सचिन वर्मा , मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक आईआरसीटी अजित सिन्हा वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता राहुल कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े  विवाद में जानलेवा हमला,एक ही परिवार के चार घायल
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya