in ,

पर्यवेक्षकों की निगरानी में सकुशल सम्पन्न हुई पीएचडी प्रवेश परीक्षा

-पीएचडी के 37 विषयों में कुल 1115 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रवेश परीक्षा रविवार को छह केन्द्रो पर पर्यवेक्षकों की निगरानी में सकुशल सम्पन्न हुई। इसमें 37 विषयों में कुल 1767 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसके सापेक्ष 1115 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।

विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश पर परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, पीएचडी कोर कमेटी के सदस्य प्रो0 आशुतोष सिन्हा, प्रो0 चयन कुमार मिश्र, प्रो0 अशोक कुमार राय व समन्वयक प्रो0 फारूख जमाल द्वारा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। सभी केन्द्रों पर परीक्षा पारदर्शीपूर्ण होती हुई पाई गई। पीएचडी प्रवेश परीक्षा-2022 के समन्वयक प्रो0 फारूख जमाल ने बताया पीएचडी प्रवेश परीक्षा सभी केंद्रों पर सकुशल संपन्न हो गई।

इसके लिए विश्वविद्यालय परिसर में छह केन्द्र बनाये गए। जिनमें 37 विषयों में कुल 1115 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। इसमें फेलोशिप पाने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा से औपबंधित छूट प्रदान की गई है। ऐसे अभ्यर्थियों को सीधे साक्षात्कार के लिए बुलाया जायेगा। पीएचडी प्रवेश समन्वयक ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा शुचितापूर्ण परीक्षा कराने के छह परीक्षा केन्द्रों पर 09 पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए। इनकी निगरानी में प्रवेश परीक्षा सम्पन्न कराई गई।

इसे भी पढ़े  पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, शव को कुएं में फेंका

What do you think?

Written by Next Khabar Team

सनबीम स्कूल छात्रा की मौत मामले में प्रबन्धक और नाबालिग छात्र गिरफ्तार

ट्रांसफार्मर जलने से 15 दिनों से अंधेरे में रह रहे सैकड़ों ग्रामीण