अयोध्या। जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी ओपीडी के प्रभारी फार्मेसिस्ट हनुमंत दुबे को मिली जान से मारने की धमकी प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय में 13 फरवरी को मारपीट में घायल प्रदीप कुमार को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया परंतु घायल व्यक्ति का सीएचसी मिल्कीपुर में मेडिको लीगल नहीं होने के कारण एक पत्र देकर मेडिकोलीगल कराने का अनुरोध किया जिस पर इनायत नगर थाने द्वारा एक मज रूम पत्र चिकित्सा मिल्कीपुर को लिखकर कांस्टेबल अर्जुन सिंह को मेडिकोलीगल कराने हेतु भेजा गया परंतु कांस्टेबल अर्जुन सिंह द्वारा मिल्कीपुर ना जाकर जिला चिकित्सालय अयोध्या आया जहां इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर जीसी पाठक ने म ज रूम पत्र देखकर मेडिको लीगल करने से मना कर दिया कुछ देर बाद जिला चिकित्सालय सर्जरी विभाग के चिकित्सक के साथ रहने वाले दलाल मोनू राणा निवासी पूरा बाजार थाना महाराजगंज इनायत नगर थाने से लाए कांस्टेबल अर्जुन सिंह से मिलकर उक्त पत्र पर सफेदा लगाकर जिला चिकित्सालय लिख दिया गया जिस पर ड्यूटी पर तैनात फार्मेसिस्ट हनुमत दुबे ने इस पर ओवर राइटिंग होने का चिकित्सक को बताया तो मोनू राणा द्वारा ड्यूटी पर तैनात फार्मासिस्ट हनुमंत दुबे को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दिया जिसकी सूचना तत्काल फार्मेसिस्ट द्वारा रिकाबगंज चौकी इंचार्ज को दूरभाष के जरिए दिया जिस पर चौकी इंचार्ज अमित कुमार चीता 5 सिपाही शरद यादव जिला चिकित्सालय पहुंचे तो अभियुक्त भाग गया जिसकी लिखित शिकायत फार्मेसिस्ट एवं हस्ताक्षर युक्त चिकित्सक द्वारा एक प्रार्थना पत्र रिकाबगंज चौकी इंचार्ज अमित कुमार को दिया है ।
प्रभारी फार्मेसिस्ट को मिली जान से मारने की धमकी
24
previous post