The news is by your side.

उप मुख्यमंत्री ने कैसरबाग बस अड्डे से 5 बोर्ड परीक्षा स्पेशल बस सेवा को किया रवाना

किसी जानकारी के लिए परिवहन निगम के टोल फ्री नंबर 18001802877 तथा व्हाट्सएप नंबर 9415049606 पर किया जा सकता है संपर्क

लखनऊ। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने आज यहां कैसरबाग बस अड्डे से 05 बोर्ड परीक्षा स्पेशल बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश के संयुक्त प्रयास से दूरस्थ परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों को परीक्षा हेतु सुगम परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बोर्ड परीक्षा 2020 की अवधि में जनपद लखनऊ के विभिन्न परीक्षा केंद्रों तक यात्रा सुविधा उपलब्ध कराए जाने हेतु बोर्ड परीक्षा 2020 हम तैयार हैं परीक्षा स्पेशल बस सेवा का संचालन किया जाएगा। कल से प्रातः 5:30 बजे एवं अपराह्न 12:30 बजे कैसरबाग बस स्टेशन से बख्शी का तालाब- तहसील मोड़- पहाड़पुर- कुम्हरावा- कुसुम- आईटी०आई० मोड- अटेसुआ- इटौजा- बेलवा होते हुए सीतापुर तक तथा प्रातः 5:00 बजे एवं अपराहन 12:00 बजे कैसरबाग बस स्टेशन से दुबग्गा- काकोरी- मलिहाबाद- माल- रामनगर- सैदापुर- माल- रह टा- रहीमाबाद तक संचालित की जाएंगी। यह बस सेवा परीक्षा समाप्त होने के उपरांत पूर्वाहन 11:00 बजे एवं सायं 6:00 बजे परीक्षा केंद्रों से परीक्षार्थियों को लेकर इन्हीं मार्गों से लखनऊ वापस आयेंगी।
इसी प्रकार परीक्षा स्पेशल बसें चारबाग बस स्टेशन से तेलीबाग- मोहनलालगंज- निगोहा- नगराम- बछरावां- महाराजगंज तक व चारबाग बस स्टेशन से गोसाईगंज- हैदरगढ़ तक तथा चारबाग बस स्टेशन से सरोजनी नगर- बंथरा होते हुए उन्नाव तक संचालित होंगी। इन बसों का संचालन चारबाग स्टेशन से प्रातः 5:30 बजे निर्धारित किया गया है तथा यह बससेवा परीक्षा समाप्त होने के उपरांत पूर्वाहन 11:00 बजे एवं सायं 6:00 बजे परीक्षा केंद्रों से परीक्षार्थियों को लेकर वापस आएंगी। बोर्ड परीक्षा स्पेशल बसों के संबंध में किसी जानकारी के लिए परिवहन निगम के टोल फ्री नंबर 18001802877 तथा व्हाट्सएप नंबर 9415049606 पर संपर्क किया जा सकता है।
इस अवसर पर परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री अशोक कटारिया, प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा श्रीमती आराधना शुक्ला, प्रमुख सचिव माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा श्री आर रमेश, विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा श्री राजेश कुमार, निदेशक माध्यमिक शिक्षा श्री विनय कुमार पाण्डेय सहित माध्यमिक शिक्षा एवं परिवहन विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.