बैक पेपर की बैक पेपर की परीक्षा व द्वितीय पाॅली की परीक्षा निरस्त
फैजाबाद। डाॅ. राम मनोहर लोहिया अवध विवि के प्रभारी कुलपति प्रो आर एल सिंह ने बैक पेपर की परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र ढोढे़राम पीजी कॉलेज सेवरा का औचक निरीक्षण किया। उक्त कॉलेज में चल रहे सामूहिक नकल के दृष्टिगत प्रथम एवं द्वितीय पाली की परीक्षा को निरस्त कर दिया। निरस्त हुए विषयो के परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी। औचक निरीक्षण में प्रभारी कुलपति के साथ प्रॉक्टर प्रो. आर. एन. राय और प्रो एम पी सिंह एवं अन्य सामिल थे।