-बाजार जाने की बात कह कर निकला था घर से, 72 घंटे बाद भी नहीं मिला कोई सुराग
अयोध्या। महाराजगंज थाना क्षेत्र से अगवा किशोर का 72 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिला। इससे आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने बुधवार को अकबरपुर राजमार्ग जाम कर घंटो प्रदर्शन किया। जाम और प्रदर्शन के चलते घंटों वाहन फंसे रहे। मान मनोबल के बाद पुलिस प्रशासन में 24 घंटे के भीतर तलाश करने का आश्वासन देकर जाम और प्रदर्शन खत्म कराया तथा यातायात को सुचारू करवाया।
महाराजगंज थाना क्षेत्र के बिलहरी गोडियाना पूरा बाजार का रहने वाला 14 वर्षीय कौशल माझी पुत्र जुगनुलाल माझी सोमवार की शाम लगभग 4:00 बजे घरवालों को बाजार जाने की बात कह कर निकला था, लेकिन फिर वापस घर नहीं लौटा। जब ठीक पूरा बाजार उसके गांव से थोड़ी ही दूर पर है। खोजबीन के बावजूद कोई सुराग न मिलने पर परिवार वालों ने शिकायत पुलिस से की तो पुलिस ने मंगलवार को अज्ञात के खिलाफ अगवा करने का मामला पंजीकृत किया था। घटना के 72 घंटे बीतने के बावजूद कोई सुराग न मिलने पर परेशान हाल परिवारी जन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए और अंबेडकर नगर फैजाबाद मुख्य मार्ग पर पूरा बाजार चौकी के सामने रोड जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। रोड जाम और प्रदर्शन के चलते दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई और आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। मामले की खबर पर मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे और मान मनोबल का दौर शुरू हुआ परिवारी जन और ग्रामीण किशोर के मिलने तक जाम और प्रदर्शन के लिए अड़े रहे। कई दौर वार्ता हुई और घंटों बाद 24 घंटे के भीतर किशोर को शत-शत बरामद करने के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम और प्रदर्शन खत्म किया। इस दौरान इस रूट से गुजरने वाले वाहनों को वैकल्पिक मार्गों के सहारे गुजारा गया। अगवा किशोर कौशल के पिता जुगुलाल ने रोते हुए बताया कि परिवार अनहोनी की आशंका से दहशत में है। 3 दिन से चूल्हा चौका ठंडा पड़ा हुआ है। मां सुमन देवी के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे वह रो रो कर बेहोश हो जा रही है।
क्षेत्राधिकारी सदर रामकृष्ण चतुर्वेदी ने बताया कि पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा पंजीकृत किया है। लापता किशोर की तलाश के लिए सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर लगवाए गए हैं और वायरलेस से आसपास के जनपदों व थाना क्षेत्रों को सूचित किया गया है। इसके साथ ही किशोर की तलाश के लिए पुलिस टीम बनाई गई है। उन्होंने बताया कि आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर और कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया गया है। जाम और प्रदर्शन खत्म करवा यातायात को बहाल करा दिया गया है।