-अयोध्या में कांवरिया जाम के चलते हुआ रूट डायवर्जन
बीकापुर। पूरा कलंदर थाना अंतर्गत अयोध्या प्रयागराज हाईवे पर स्थित पिपरी भरतकुंड टोल प्लाजा पर बुधवार शाम पुलिस द्वारा रूट डायवर्जन किए जाने से वाहन चालक और वाहन सवारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बुधवार शाम को करीब 6 बजे पहुंचकर पूरा कलंदर पुलिस द्वारा अयोध्या की तरफ जाने वाले वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दिया।
चार पहिया छोटे और भारी वाहनों को एल अयोध्या की तरफ नहीं जाने दिया गया। और वापस वाहनों को भेजा गया। जिसके चलते पिपरी से बीकापुर की तरफ करीब 1 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी लाइन लग गई। शाम 6 बजे से रात 8 बजे करीब 2 घंटे तक वाहनों को अयोध्या की तरफ नहीं जाने दिया गया। और टोल पर रूट डायवर्जन करने से वाहनों को पीछे वापस भेजा जाने लगा।
बताया गया कि रायबरेली रोड अयोध्या में कांवरिया की भीड़ होने और जाम को लेकर पूरा कलंदर पुलिस ने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अचानक प्रयागराज हाईवे पर स्थित पिपरी टोल प्लाजा पर रूट डायवर्जन करके अयोध्या की तरफ जाने वाले वाहनों को रोक दिया गया। वाहनों पर सवार यात्रियों को भीषण उमस और गर्मी में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। तथा लोगों की पुलिसकर्मियों से नोकझोंक भी हुई। काफी चिक चिक होने के बाद रात 8 बजे वाहनों को छोड़ा गया।
टोल प्रबंधक सौरभ त्रिपाठी ने बताया कि टोल के पास 500 मीटर तक बगैर किसी आदेश के अचानक रूट डायवर्जन करना गलत है। टोल के आगे अथवा पीछे डायवर्जन करना चाहिए था। टोल प्लाजा पर किसी भी प्रकार का रूट डायवर्जन नियमों के विरुद्ध बताया है। तथा कहा कि 2 घंटे तक अयोध्या की तरफ वाहनों को ना जाने देने और टोल पर रूट डायवर्जन किए जाने से करीब 1 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।