in ,

मोबाइल नम्बर पर फोन करके रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट को वितरित करे पोस्टमैन : विवेक कुमार दक्ष

-डाकघर की योजनाओं से जुड़कर अपने परिवार का भविष्य करें सुरक्षित

अयोध्या। मण्डल डाकघर कार्यालय के वार्षिक निरीक्षण करने आये लखनऊ परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल विवेक कुमार दक्ष ने अयोध्या प्रधान डाकघर व रेल डाक सेवा का औचक निरीक्षण किया । प्रधान डाकघर में निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि डाकघर जनता की मूल सेवाओं से जुड़ा है इसलिए जनता का डाकघर से वर्षों पुराना नाता बरकरार है श्री दक्ष ने जनता से अपील भी किया कम से कम डाकघर की एक सेवा से सभी जन जुड़ें ।

प्रधान डाकघर में डाक वितरण प्रणाली में और सुधार लाने के लिए सीनियर पोस्टमास्टर राजेन्द्र सिंह को निर्देश दिया कि रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट व पार्सल पर कभी कभी अधूरा पता लिखा रहता है जिस पर लिखे मोबाइल नम्बर पर फोन करके डाक को वितरित करे पोस्टमैन । साथ ही बुकिंग काउंटर पर रजिस्ट्री स्पीड पोस्ट, व पार्सल की बुकिंग करते समय मोबाइल नंबर अवश्य फीड किया जाय जिससे ग्राहक को उसके पत्रों का अपडेट मिलता रहे ।

इसके साथ ही उन्होंने अन्य योजनाओं को जनता के बीच पहुँचाने का निर्देश दिया और बताया कि देश का किसान आज भी कड़ी मेहनत करने के बाद भी धन संचय नही कर पाता इसलिए गरीबी उसके परिवार का साथ नही छोड़ पाती है डाकघर की अल्प बचत योजनाएं उस गरीबी से निजात दिलाती हैं क्योंकि डाकघर में छोटी छोटी रकम जमा करके सर्वाधिक ब्याज हासिल कर लाखों धन एकत्र किया जा सकता है साथ ही यह भी बताया कि अब बचत खाता के माध्यम से ऑनलाइन डीबीटी के तहत विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सहित अन्य सहायता राशि मिलने लगा है ।

इस दौरान मण्डल के प्रवर अधीक्षक पी के सिंह ने सुकन्या समृद्धि के बारे में बताते हुए कहा कि बेटियों के भविष्य को सवारने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना में सर्वाधिक ब्याज दिया जाता है । किसी भी डाकघर में सुकन्या खाता 10 वर्ष से कम बेटियों का रु 250 से खाता खोलकर अगली धनराशि 100 से लेकर डेढ़ लाख तक जमा करके 21 वर्ष पर लाखों धन इकट्ठा किया जा सकता है

इसे भी पढ़े  84 कोसी परिक्रमा मार्ग : बीकापुर से पटरंगा का खुला टेण्डर

What do you think?

Written by Next Khabar Team

टोल प्लाजा पर करीब 2 घंटे तक रूट डायवर्जन किए जाने से लोगों को हुई परेशानी

विवादित भूमि में पाइप लगवाने पहुंचे सिपाहियों ने महिलाओं से की अभद्रता