-सुबह होगा अन्तिम संस्कार, सीआरपीएफ जवान देंगे सलामी
अयोध्या। छत्तीसगढ़ में जवानों पर हुए नक्सली हमले में रामनगरी का भी लाल शहादत को प्राप्त हुआ है। जानकारी होते है नेता, शुभचिंतक व प्रशासनिक अफसर भी पहुंच गए। सभी अमर शहीद का पार्थिव आने का इंतजार कर परिजनों को ढांढस बंधाया। रामनगरी अयोध्या के रानोपाली निवासी राजकुमार यादव के शहीद होने की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया है। अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, सपा नेता व पूर्व राज्यमंत्री पवन पांडेय, पूर्व विधायक आनंदसेन यादव समेत सैकड़ों की संख्या लोग शहीद जवान के घर पहुंचे।
परिजनों का रो रो कर बुरा हाल देखते हुए ढांढस बंधाया तथा हर सम्भव मदद का आश्वासन भी दिया। वहीं रविवार की देर रात ही डीएम अनुज कुमार झा, एसएसपी शैलेंद्र कुमार पांडेय व सिटी मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश सिंह शहीद सीआरपीएफ जवान के परिजन से मिलकर ढाढस बंधाया। रानोपाली निवासी राज कुमार यादव केन्द्रीय सुरक्षा बल में हेड कांस्टेबल पद पर कार्यरत थे। जिनका अभी कुछ दिन पहले ही असम से छत्तीसगढ़ के लिए स्थानांतरण हुआ था। रविवार को माओवादियों से हुई मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हुए हैं। इस मुठभेड़ में अयोध्या जिले के जवान राजकुमार यादव भी शहीद हो गए हैं। राजकुमार यादव के दो छोटे भाई, पत्नी ज्ञानमती यादव और दो बेटे हैं। सिटी मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश सिंह के मुताबिक अभी बीते जनवरी में जवान अपनी बीमार मां का इलाज अपोलो हास्पिटल लखनऊ में कराकर ड्यूटी पर पुनः लौटा था। उन्होंने बताया कि राजकुमार यादव के शहीद होने की सूचना मिलते ही डीएम, एसएसपी व सिटी मजिस्ट्रेट ने शहीद के घर पहुंचकर परिजनों को ढ़ांढस बंधाया है।
सोमवार को सीआरपीएफ के कमांडेंट छोटेलाल ने शहीद राजकुमार यादव के रानोपाली स्थिति आवास पहुंचकर परिजनों से वार्ता की। अन्तिम संस्कार के तरीकों के बारे में भी जानकारी दी। इस दौरान वह भावुक भी हो गये। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को होम मिनिस्ट्री की तरफ से सलामी दी जा चुकी है। इसके बाद शहीद राजकुमार यादव का शव देरा रात में आने की उम्मीद है चूंंकि रात में अन्तिम संस्कार नहीं होता है इसलिए सुबह अन्तिम संस्कार किया जायेगा, अन्तिम संस्कार से पहले सीआरपीफए के जवान शहीद को सलामी देंगे।
अधिवक्ताओं ने दी श्रदांजलि, हमले की कड़ी निंदा
– रविवार को माओवादियों से हुई मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए।इस मुठभेड़ में अयोध्या जिले के जवान राज कुमार यादव भी शहीद हो गए हैं।जानकारी होने पर सोमवार को तहसील रूदौली के अधिवक्ताओं ने हमले हमले की घोर निंदा करते हुए सभी शहीद हुए वीर सपूतों नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की।
बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी, महामंत्री वेद तिवारी, कुलभूषण यादव, कृष्ण मगन सिंह, साहेब सरन वर्मा, गोरखनाथ तिवारी, अफसर रज़ा रिज़वी, गया शंकर कश्यप, रामभोला तिवारी, अयाज़ अहमद, संतोष कुमार श्रीवास्तव, मो. फहीम खान, रमेश सिंह, अजय यादव, संतोष कुमार पाण्डेय, बालेन्द्र सिंह, इम्तियाज अहमद, शकील अहमद, सालिकराम यादव, गोविंद प्रताप सिंह, शाह अदनान, अमरेन्द्र मिश्रा, अजय कुमार, चंद्रेश पाण्डेय सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।