in ,

अयोध्या का एक लाल भी नक्सली हमले में शहीद

डीएम और एसएसपी शहीद जवान के पहुंचे घर

अयोध्या। छत्तीसगढ़ नक्सली हमले में रामनगरी अयोध्या के रानोपाली निवासी राजकुमार यादव भी शहीद हो गये है। शहीद होने की सूचना पर शहीद के घर में कोहराम मच गया है। रविवार की देर रात जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार पांडेय व सिटी मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश सिंह ने मृतक सीआरपीएफ जवान के परिजन से मिलकर ढाढस बंधाया।

अयोध्या जनपद के रानोपाली निवासी राज कुमार यादव केन्द्रीय सुरक्षा बल (सीआरपीएफ) में हेड कांस्टेबल पद पर कार्यरत था। जिनका अभी कुछ दिन पहले ही असम से छत्तीसगढ़ के लिए स्थानांतरण हुआ था। रविवार को माओवादियों से हुई मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हुए हैं। इस मुठभेड़ में अयोध्या जिले के जवान राज कुमार यादव भी शहीद हो गए हैं। इसकी सूचना जब परिवार वालों को मिली तो परिवार के साथ पूरे इलाके में कोहराम मच गया।

राज कुमार यादव के दो छोटे भाई, पत्नी ज्ञानमती यादव और दो बेटे हैं। सिटी मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश सिंह के मुताबिक अभी बीते जनवरी माह में जवान अपनी बीमार मां का इलाज लखनऊ के अपोलो हास्पिटल में कराकर ड्यूटी पर पुनः लौटा था। उन्होंने बताया कि रविवार को राजकुमार यादव के शहीद होने की सूचना मिली। उधर देर रात जिलाधिकारी, एसएसपी व सिटी मजिस्ट्रेट ने शहीद के घर पहुंचकर परिवार मिले और उन्हें ढाढस बंधाया।

इसे भी पढ़े  रुदौली पुलिस ने नहीं सुनी तो आईजी से लगाई न्याय की गुहार

What do you think?

Written by Next Khabar Team

सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए निकाला हेरिटेज वॉक फ़ॉर सोलर

नक्सली हमले में शहीद राजकुमार यादव के घर सांत्वना देने उमड़े लोग