in

जनता अभी भी कर रही अच्छे दिनों का इंतजार : अभय सिंह

विजन व सामाजिक न्याय कार्यक्रम के लिए आयोजित किया प्रशिक्षण शिविर

अयोध्या। देश व प्रदेश की जनता अभी भी अच्छे दिनों का इन्तजार कर रही है। यह बातें गोशाईगंज के पूर्व विधायक अभय सिंह ने कहीं। श्री सिंह तारून स्थित सपा कार्यालय में समाजवादी विकास, विजन एवं सामाजिक न्याय जनसम्पर्क कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में मौजूद गोशाईगंज विधान सभा की कमेटी की कार्यकारिणी को सम्बोधित कर रहे हैं। प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता गोशाईगंज विधान सभा अध्यक्ष सियाराम निषाद व संचालन महासचिव सुरेन्द्र यादव ने किया। पूर्व विधायक श्री सिंह ने कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार ने अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल में जनता को केवल सपने दिखाकर छल किया व धोखा दिया और देश की जनता को अच्छे दिनों का सपना दिखाया जो कि पूरी तरह से सपना ही साबित हुआ। उन्होंने कहा कि भाजपा का झूठ सुनकर जनता अब पूरी तरह से ऊब चुकी है। जिसका जवाब 2019 के लोकसभा चुनाव में जनता देगी। सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में प्रभारी बनाकर सपा जिला उपाध्यक्ष बाबूराम गौड़ व सपा अनुसूचित जाति/जनजाति प्रकोष्ठ और पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रभारी छोटेलाल यादव को भेजा गया था। दोनों ने शिविर को सम्बोधित करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में सफलता हासिल करने के लिये बूथ प्रबन्धन और मजबूत करना होगा। दोनों ने कहा कि नियमित रूप से सेक्टर और बूथों की बैठकों का आयोजन हो और बूथ के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जाय। पार्टी प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि 07 जनवरी से 20 जनवरी तक जनपद की पॉंचों विधान सभा में समाजवादी विकास, विजन एवं सामाजिक न्याय जनसम्पर्क कार्यक्रम से पम्पलेटों का वितरण किया जायेगा जिसमें जनसम्पर्क टीमें सपा सरकार में किये गये कार्यों का और भाजपा द्वारा 2014 और 2017 में किये गये कार्यों का ब्यौरा बतायेगी। प्रवक्ता ने बताया कि शिविर में गोशाईगंज विधान सभा के प्रभारी राम सुन्दर यादव, सपा जिला उपाध्यक्ष भागीरथी तिवारी, जिला पंचायत सदस्य प्रेमनारायण यादव, शम्भूनाथ सिंह दीपू, संजय सिंह राजू, ब्लाक प्रमुख विजय प्रताप सिंह, त्रिभुवन प्रजापति, विन्देश्वरी यादव, शकुन्तला निषाद, कृष्णा यादव, जमुना वर्मा, हृदयराम यादव, रामस्वरूप गौड़, गायत्री वर्मा, रविन्दर यादव, गंगाराम वर्मा, कृष्ण कुमार सिंह, अजीत पटेल, सुग्रीव गौड़, दिनेश गौड़ आदि ने जनसम्पर्क कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये अपने-अपने विचार रखे।

What do you think?

Written by Next Khabar Team

नाई समाज को राजनीतिक दलों ने छला : आजाद

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष का कांग्रेसियों ने मनाया जन्मदिन