राष्ट्रीय नाई महासभा के दो दिवसीय सम्मेलन का आगाज
अयोध्या। आजादी से आज तक नाई समाज को राजनीतिक दलों ने छला है और इनको हक अधिकारों से वंचित कर रखा है राष्ट्रीय केश कला बोर्ड व समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय नाई महासभा संघर्ष कर रही है यदि भारत सरकार हमारे समाज की मांगों को नहीं माना तो एक अलग राजनीतिक दल बनाया जायेगा। यह विचार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद गांधी पूर्व विधायक विधान परिषद सदस्य बिहार ने संगठन के 15 वें स्थापना दिवस पर आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन के उद्घाटन अवसर अयोध्या के एक गेस्ट हाउस में व्यक्त किया। सम्मेलन में देश के राजस्थान बिहार पश्चिम बंगाल दिल्ली झारखंड उड़ीसा हरियाणा महाराष्ट्र हिमाचल पंजाब आदि प्रदेशों से आए लगभग 500 डेलीगेट उपस्थित रहे जिनमें प्रदेश अध्यक्ष सचिव के साथ अन्य पदाधिकारी शामिल रहे उद्घाटन सत्र के समारोह को राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा पूर्व अध्यक्ष ध्रुव नारायण कृष्णा ठाकुर, ओपी सैनी, विनोद सविता , हौसिला सेन अवधेश सेन सहित कई राष्ट्रीय नेताओं ने संबोधित किया। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष राम भवन शर्मा व संचालन विनोद सेन ने किया। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत जिला कमेटी के अध्यक्ष महेश ठाकुर, सचिव शेर बहादुर शेर, उपाध्यक्ष हरीश सेन, चुन्नी लाल सेन, संतोष शमा,र् राम अवतार सुनील सेन छात्र नेता रंजीत शर्मा उत्तम शर्मा सोनू ठाकुर माधुरी सेन रामकृपाल राहुल सेन राजेश नंद आत्माराम सहित उपस्थित सभी सदस्यों ने किया।