फैजाबाद। कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच ने जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देकर पुरानी पेंशन योजना फिर से लागू किए हेतु प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को समर्थनपत्र लिखने का अनुरोध किया। पुरानी पेंशन बहाली मंच एवं प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी व राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष एवं मंच के जिला संयोजक ओ पी सिंह की अगुवाई मे कर्मचारीं नेताओं ने सांसद लल्लू सिंह रुदौली के विधायक रामचंद्र यादव तथा मिल्कीपुर के विधायक गोरखनाथ बाबा से मिल कर उन्हैं अवगत कराया कि बाजार आधारित नयी पंेशन ेयोजना कर्मचारियों के हित में नहीं है इसीलिए समय समय पर इसके विरांध में आंदोलन होते रहे हैं।मंच के मीडिया प्रमुख ओम प्रकाश यादव नें बताया कि प्रांतीय नेताओं के निर्देश पर जिले के सभी जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन दिया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में राजस्व अमीन संघ के जिलाध्यक्ष उदयसिंह यादव,वसीम अहमद,महेश तिवारी,डेनियल भारती,अरविंद सिंह,राजेंद्र सिंह,बाबूलाल,राघवराम यादव,शिवप्रकाश पांडेय,उदयप्रताप यादव,मुरलीधर यादव,उद्धौश्याम तिवारी, रामनरायन पाल, वंशीधर द्विवेदी,जिलेदार यादव,रामसुरेंश शर्मा,राम मनोरथ यादव,अरुण कुमार तिवारी,राजितराम आदि शामिल रहे।
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सौंपा ज्ञापन
20