The news is by your side.

पवन कुमार शुक्ला अध्यक्ष व गंगा दूबे बने महामंत्री

मिल्कीपुर तहसील के बार एसोसिएशन का चुनाव सम्पन्न

मिल्कीपुर । मिल्कीपुर तहसील में बार एसोसिएशन का चुनाव हुआ संपन्न हो गया जिसमें पवन कुमार शुक्ला अध्यक्ष तथा गंगा प्रसाद दूबे महामंत्री चुने गए।
मिल्कीपुर बार एशोसिएशन का चुनाव मंगलवार 13 अगस्त को चुनाव अधिकारी डीपी सिंह व सहायक चुनाव अधिकारी दुर्गा प्रसाद मिश्र की देखरेख में संपन्न हुआ। चुनाव में 64 वोट पड़े अध्यक्ष पद का एक मत इनवैलिड तथा महामंत्री पद का दो मत इनवैलिड पाया गया ।चुनाव संपन्न होने के पश्चात पुलिस प्रशासन के एसआई कर्मवीर सिंहव एलआइयू के दरोगा अभिमन्यु मिश्र की मौजूदगी में मतगणना प्रारंभ की गई जिसमें अध्यक्ष पद के लिए पवन कुमार शुक्ला ने 42 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजेंद्र चैरसिया को 25 मतों के भारी अन्तर से पराजित किया जिन्हें कुल 17 मत मिले। वही अध्यक्ष पद के लिए तीसरे उम्मीदवार अशोक कुमार श्रीवास्तव को महज चार मत ही प्राप्त हो सके। दूसरी ओर महामंत्री पद के लिए हुए चुनाव में कुल पड़े 64 मतों में से गंगा प्रसाद दुबे ने 37 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी महेंद्र प्रताप सिंह को 12 मतों से पराजित किया। महामंत्री पद के द्वितीय उम्मीदवार महेंद्र प्रताप सिंह को 25 मत ही प्राप्त हो सके। बार एसोसिएशन के शेष पदाधिकारियों का चुनाव निर्विरोध के रूप में संपन्न हो गया था जिसमें उपाध्यक्ष पद पर उमाकांत श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष राकेश मिश्र ,पुस्तकालय अध्यक्ष किशोर कुमार तिवारी, संयुक्त मंत्री राम संवारे तथा कार्यकारिणी के सदस्यों बृजेश कुमार मिश्रा अंसार अहमद दयाराम यादव श्री प्रकाश पांडे सुशील कुमार शुक्ला देव नारायण मिश्र का चुनाव निर्विरोध के रूप में पहले ही हो चुका था। चुनाव संपन्न होने के पश्चात बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने विभिन्न पदों पर विजई हुए प्रत्याशियों का माला पहनाकर स्वागत किया तथा मिठाइयां बांटी। कार्यक्रम में अधिवक्ता लल्लू तिवारी अमरजीत सिंह कमलेश कुमार सिंह सतीश तिवारी कालिका प्रसाद तिवारी उदयराज मोरिया दयानंद पांडे प्रहलाद तिवारी स्वामीनाथ उपाध्याय रमेश पांडे हर्ष तिवारी राकेश यादव रामकेवल मिश्रा अधिवक्ता गण उपस्थित रहे ।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.