मिल्कीपुर।थाना इनायतनगर के चौकी क्षेत्र बारुन बाजार अंतर्गत पटखौली में एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में बस डिवाइडर में जा घुसी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार देर शाम अवध एक्सप्रेस की बस कुमारगंज की ओर से सवारियों को लेकर अयोध्या की ओर जा रहे थे कि रास्ते में पटखौली के पास अचानक एक साइकिल सवार आ गया और उसे बचाने के चक्कर में बस डिवाइडर से जा टकराई।दुर्घटना में सभी यात्री बाल-बाल बच गए।
Tags accident ayodhya Milkipur थाना इनायतनगर पटखौली बस डिवाइडर में जा घुसी बाल-बाल बचे यात्री
Check Also
समाधान दिवस में अनुपस्थित कर्मचारियों को जारी किया जाए कारण बताओ नोटिस : वेद गुप्ता
-सदर तहसील में अयोध्या विधायक ने सुनी फरियाद अयोध्या। सदर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान …