रामपथ चौड़ीकरण के पीड़ितों ने उचित मुआवजा व पुनर्वास की किया मांग

by Next Khabar Team
1 minutes read
A+A-
Reset

-व्यापार अधिकार मंच के प्रतिनिधियो ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

अयोध्या। सड़क चौड़ीकरण की जद में आ रही जमीनों व भवनों के बदले उचित मुआवजा व पुनर्वास की मांग को लेकर व्यापार अधिकार मंच के बैनर तले व्यापारियों ने प्रधानमंत्री के नाम जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है। जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में व्यापारियों ने जमीन व भवन के अधिग्रहण के बदले उचित मुआवजा व पुर्नवास की मांग दोहराई है

। बुधवार को व्यापार अधिकार मंच के संयोजक सुशील जायसवाल के नेतृत्व में जुड़वा शहरों के व्यापारियों ने जिलाधिकारी नितीश कुमार से मुलाकात कर अपनी व्यथा सुनाई। व्यापारियों ने दिए गए ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि पूर्ण रूप से ध्वस्त या आंशिक बची हुई दुकानों के बदले दुकान उपलब्ध कराई जाए।

अयोध्या क्षेत्र में मठ-मंदिरों की जमीनों पर काबिज दुकानदारों को आपसी सहमति से पीछे रिक्त जगह उपलब्ध कराई जाए, ताकि व्यापारी अपनी दुकानों का निर्माण करा सकें। व्यापारियों ने मांग की है कि वर्तमान में अनुग्रह राशि भुगतान जो एक लाख से 10 लाख है उसे बिना भेदभाव के क्षति व जीवकोपार्जन समस्या को देखते हुए पांच लाख से 20 लाख किया जाए।

साथ ही उनकी यह भी मांग है कि अयोध्या तीर्थ क्षेत्र या फिर नगरीय क्षेत्र में प्रदेश सरकार की ओर से आदेशित नए सर्किल रेट का निर्धारण कर उसी के आधार पर क्षेत्रवार कुर्सी रेट का निर्धारण कर मुआवजा दिया जाए। इस अवसर पर मनोज कुमार गुप्त, शमशाद अहमद, इम्तियाज अहमद, संदीप सिंह, विनोद कुमार गुप्त, बसंत गुप्त, श्याम सुंदर कसेरा, कन्हैया साहू सहित कई व्यापारी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े  स्ट्रेस को न बनने दें डिस्ट्रेस : डॉ. आलोक मनदर्शन

 

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya