Breaking News

पासी विकास एसोसिएशन ने किया सम्मानित

फैजाबाद। पासी विकास एसोसिएशन के तत्वावधान में नहर क्रासिंग रायबरेली रोड क्रान्तिवीर मदारी पासी मूर्ति स्थल तिराहा मसिनियां में आयोजित समारोह में अखिल भारतीय ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग 2018 उत्तीर्ण कर आयल एण्ड नेचुरल गैस कार्पोरेशन (ओ0एन0जी0सी0) में असिस्टेन्ट इक्जीक्यूटिव इंजीनियर के पद पर चयनित विकास भारती, उनके पिता विजय बहादुर सीनियर स्पेशल असिस्टेन्ट स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया नाका मुजफ्फरा शाखा फैजाबाद व उनकी माँ कमला देवी को शाल ओढ़ाकर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। विकास भारती ने हाईस्कूल की परीक्षा सन् 2010 में विज्ञान वर्ग से 83.67 प्रतिशत, इण्टरमीडिएट की परीक्षा सन् 2012 में विज्ञान वर्ग से 84.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर एस0एस0वी0 इण्टर कालेज फैजाबाद से व बी0टेक की परीक्षा आई0आई0टी0 कानपुर से 2017 में मैकेनिकल इंजीनियरिंग में उत्तीर्ण की थी। सम्मान समारोह में प्रमख रूप से डाॅ0 सी0बी0 भारती, सेवानिवृत्त उपनिदेशक सेवायोजन, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय, उ0प्र0, लखनऊ, रामअवध, सेवानिवृत्त वरिष्ठ मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, उ0रे0, फैजाबाद, अशोक कुमार, हरिद्वार, प्रबन्धक सहकारी बैंक कुमारगंज, संजय पासवान, कर्मचारी नेता सिंचाई विभाग, विवेक भारती, लोकोपायलट, क्रान्ति प्रकाश भारती, समीक्षा अधिकारी उ0प्र0 सचिवालय, विशाल भारती, श्रीकान्त, रामदीन, वासुदेव, रामदेव, अजय पाल भारती, सहायक अध्यापक, यशवन्त रावत, रीडर चकबन्दी विभाग, विद्या भारती, आलोक, शनी, प्रीतम व अरुण कुमार आदि उपस्थित थे। विकास भारती अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता, माता ,प्राध्यापक अमित कक्कड़ व फूफा डाॅ0 सी0बी0 भारती को देते हैं। इस अवसर पर विकास भारती ने अपने सम्बोधन में प्रतियोगी छात्र छात्राओं का आह्वान करते हुये संदेश दिया कि ईमानदारी, निष्ठा व लगन से अनवरत परिश्रम कर जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफलता पायी जा सकती है। विकास भारती आई0ए0एस0 व आई0इ0एस0 परीक्षा की तैयारी दिल्ली मंे रहकर कर रहे है। उनका सपना है कि आई0ए0एस0 की परीक्षा उत्तीर्ण कर प्रशासनिक सेवा मंे चयनित होकर देश की सेवा करें।

इसे भी पढ़े  सूर्य नारायण सिंह अध्यक्ष व गिरीश चन्द्र त्रिपाठी चुने गये मंत्री

Leave your vote

About Next Khabar Team

Check Also

अयोध्या में शोध की अपार संभानाएं : प्रो. नरेंद्र कुमार

-अविवि में इन्नोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप इन टूरिज्म विषय पर व्याख्यान का आयोजन अयोध्या। डॉ. राममनोहर …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.