अग्नि पीड़ित बहनों से पूर्व मंत्री पवन पाण्डेय ने बंधवाई राखी

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

रिश्तों की रक्षा का पर्व रक्षाबन्धन: आनन्द सेन

रामनगर कालानी में बहनों से राखी बंधवाते पूर्व विधायक आनन्द सेन यादव

रक्षाबंधन पर्व पर बहनों को उपहार देते पूर्व मंत्री पवन पाण्डेय

फैजाबाद। समाजवादी पार्टी ने इस बार रक्षाबन्धन का पर्व अग्नि पीड़ितों के साथ मिलकर मनाया। पूर्व मंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन ने इस मौके पर अग्नि पीड़ित महिलायें व बहनों से राखी बंधवाकर उन्हें एहसास भी कराया कि समाजवादी पार्टी उनके साथ हर दुःख-सुख में शामिल है। रक्षाबन्धन पर्व को मनाने के लिये सुबह से ही पूर्व मंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ता जमथरा घाट क्षेत्र में अग्नि पीड़ितों के पास पहुॅंचे जिन्होंने चन्द महीनों पहले एक हादसे में अपना सब कुछ खो दिया था तो उन लोगों की खुशी का कोई ठिकाना न रहा। श्री पाण्डेय ने पीड़ितों को हर सम्भव मदद देने का आश्वासन देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी हर हाल में उनके साथ खड़ी रहेगी और उन्हें हर सम्भव मदद प्रदान करेगी। सपा प्रवक्ता चैधरी बलराम यादव ने बताया कि रक्षाबन्धन के दिन पूर्व मंत्री श्री पाण्डेय ने सैकड़ों पीड़ित परिवार को न सिर्फ उपहार वितरित किये बल्कि उनकी हर सम्भव मदद करने का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष कमर राईनी, महासचिव श्यामकृष्ण श्रीवास्तव, चैधरी बलराम यादव, युवा नेता पंकज पाण्डेय, प्रतीक पाण्डेय, बमबम यादव, महन्त अनिल मिश्रा, रजत कुमार गुप्ता, तालिब, लकी, विजय निषाद, अरविन्द निषाद, जितेन्द्र निषाद पार्षद, श्यामलाल निषाद, रामसरन निषाद, अनिल निषाद, हेमन्त निषाद आदि लोग मौजूद रहे।  रिश्तों की रक्षा का पर्व रक्षाबन्धन है। राखी के इस बन्धन में हर व्यक्ति स्वेच्छा से खुशी-खुशी बंधना चाहता है। यह बातें रक्षाबन्धन के पर्व पर सपा नेता व पूर्व मंत्री आनन्दसेन यादव ने कहीं। श्री यादव रामनगर कालोनी स्थित सपा नेत्री व पूर्व सभासद मुस्कान सावलानी के आवास पर आयोजित रक्षाबन्धन समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि भाई के रूप में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सपा सरकार में बहनों को लैपटाॅप, कन्या विद्याधन योजना, बहनों की सुरक्षा के लिये 1090, पढ़े बेटियाॅं बढ़े बेटियाॅं योजना और बहनों की तरक्की के लिये बेरोजगारी भत्ता आदि तमाम योजनाओं का लाभ दिलाया। सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि इस समारोह में करिश्मा वरियानी, नीतू लखमानी, हर्षा पोपटानी, मानसी सावलानी, लविशा वरियानी, कशिश सावलानी, रूचिका अठवानी, दृष्टि वरियानी, सुमिति रामानी, भूमिका अठवानी, शिप्रा रामानी, सीमा रामानी आदि ने सपा नेता व पूर्व मंत्री श्री यादव को मांथे पर टीका लगाकर, कलाई में राखी बांधकर व आरती कर मिष्ठान खिलाया।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya