फैजाबाद। सांसद लल्लू सिंह ने झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीबों का मुद्दा संसद में उठाया। स्लम में रहने वाले गरीबों को सरकार द्वारा मुहैया की जाने वाली मूलभूत सुविधाओं की जानकारी भी पूछी। सांसद लल्लू सिंह द्वारा प्रश्न पूछे जाने पर आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इसका जवाब दिया।
अपने जवाब में शहरी कार्य मंत्री ने बताया कि स्लम वासियों के जीवन स्तर पर सुधार लाने के लिए नीतियां बनाना राज्य सरकारों का कार्य है। केन्द्र सरकार ने अटल नवीकरण, शहरी परिवर्तन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से देश के कस्बो में रहने वाले स्लम वासियों सहित गरीबों को बुनियादी सेवाएं उपलब्ध कराने में राज्यों को सहायता प्रदान कर रहा है। देश भर के 500 शहरों में जलापूर्ति सीवरेज और सेप्टेज प्रबंधन, वर्षा जल निकासी, पार्को और गौर मोटरचालित शहरी परिवहन पर जोर दिया गया है। अमृत योजना के तहत मुख्य प्राथमिकता सभी को जलापूर्ति मुहैया कराना है। पीएमवाई यू मिशन के तहत स्लम वासियों सहित सभी पात्र शहरी बेघर परिवारों को सभी मौसम के अनुकूल पक्के आवास मुहैया कराने का प्राविधान है।
सांसद लल्लू सिंह ने लोकसभा में उठाया झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीबों का मुद्दा
9
previous post