सेक्टर व बूथ प्रभारियों की चुनाव में अहम भूमिका

by Next Khabar Team
4 minutes read
A+A-
Reset

सपा की सेक्टर व बूथ प्रभारियों की हुई बैठक

सेक्टर व बूथ प्रभारियों की बैठक में मिल्कीपुर विधान सभा

अयोध्या।सेक्टर व बूथ प्रभारियों की चुनाव में अहम भूमिका रहती है। बूथ प्रभारी का कर्तव्य होता है कि बूथ कमेटी के सभी सदस्यों से निरन्तर बातचीत करते रहें। यह बातें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद ने सेक्टर व बूथ प्रभारियों की बैठक में मिल्कीपुर विधान सभा में आयोजित इनायतनगर स्थित पॉंच नम्बर ट्यूबबेल पर कहीं। उन्होंने कहा कि बूथ प्रभारियों को अपने क्षेत्र के सभी परिवारों के सदस्यों से मेल-जोल रखना चाहिए। बैठक की अध्यक्षता राम बहादुर यादव व संचालन मदन यादव ने किया। मिल्कीपुर के प्रभारी व जिला महासचिव बख्तियार खान व मिल्कीपुर के विधान सभा अध्यक्ष डा0 वेद प्रकाश यादव ने कहा कि बूथ के प्रभारी ही सभी चुनावों में आगे बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। बैठक को अमर बहादुर सिंह, महिला सभा जिलाध्यक्ष सुनीता श्रीवास्तव, तुलसीराम यादव, सर्वजीत यादव, मोहम्मद कलाम, बृजेश यादव, पप्पू यादव, राजकुमार, मोहम्मद मुस्लिम, सुनील कुमार आदि ने सम्बोधित किया। रूदौली विधान सभा में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव ने कहा कि पाक के खिलाफ वायु सेना द्वारा एक स्ट्राइक पर खुशी जताते हुए सेना की तारीफ की। उन्होंने कहा कि जनपद की पॉंचों विधान सभा में बड़ी मजबूती के साथ सभी सेक्टर व बूथ गठित हैं। बैठक इरशाद मंजिल पर हुई जिसकी अध्यक्षता छोटेलाल यादव व संचालन अली मियॉं ने किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए रूदौली विधान सभा के प्रभारी मनोज जायसवाल व रूदौली चेयरमैन जब्बार अली ने कहा कि चुनाव के समय पार्टी के प्रत्याशी की चुनाव सामग्री पहुॅंचाने व व घर-घर में पार्टी का झण्डा लगाने का कार्य बूथ प्रभारी व उसके सदस्य ही पूरी निष्ठा व उत्साह के साथ करते हैं। बैठक को शाह हयात मसूद गजाली, सरफराज नसरूल्लाह, रामदास यादव, अब्दुल जब्बार, सतगुरू यादव व बसपा के जिलाध्यक्ष महेन्द्र प्रताप आनन्द, रामसिंह रावत, हिम्मत सिंह सरोज आदि ने सम्बोधित किया।

इसे भी पढ़े  मिल्कीपुर उपचुनाव : कागज देखते एसएसपी की फोटो हुई वायरल

2019 के लोकसभा चुनाव में सपा का झण्डा बुलन्द होगा : तेजनारायण

बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय

अयोध्या विधान सभा की बैठक सपा कार्यालय लोहिया भवन में हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन ने कहा कि बूथ प्रभारी अपने-अपने बूथों को जिताने के लिये अभी से ही योजना बनाकर जीत की रणनीति बनायें। 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा का झण्डा बुलन्द होगा। बैठक की अध्यक्षता अयोध्या विधान सभा अध्यक्ष शिवबरन यादव पप्पू व संचालन सपा महानगर के महासचिव श्यामकृष्ण श्रीवास्तव ने किया। महानगर अध्यक्ष मोहम्मद कमर राईन व प्रभारी हाजी असद अहमद ने कहा कि चुनाव के दिन बूथ प्रभारी प्रत्याशी का बस्ता लगाता है और विरोधियों से डटकर मुकाबला करता है। बूथ प्रभारी ही पार्टी की रीढ़ है। पूर्व प्रदेश सचिव मोहम्मद हलीम पप्पू ने कहा कि पूरे लोकसभा क्षेत्र में जिस बूथ पर भी सपा-बसपा गठबन्धन के प्रत्याशी को सबसे अधिक वोट मिलेंगे उस बूथ प्रभारी का चॉंदी की साइकिल और हाथी भेंट कर सम्मानित किया जायेगा। बैठक को पूर्व ब्लाक प्रमुख राम अचल यादव, हामिद जाफर मीसम, गंगाराम वर्मा, छोटेलाल यादव, मोहम्मद अपील बब्लू, चौधरी बलराम यादव, शक्ति जायसवाल, वसी हैदर गुड्डू, जाकिर हुसैन पाशा, श्रीचन्द व पार्टी के पार्षदों और बसपा के मण्डल जोनल कोआर्डीनेटर अनिल गौतम, रोशन लाल त्यागी, रामदुलार पटेल, मुन्ना लाल मास्टर, अनिल सागर, राजभवन, राममिलन आदि ने सम्बोधित किया। बीकापुर विधान सभा की बैठक शहीद भवन में हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री आनन्दसेन यादव ने कहा कि सेक्टर व बूथ के प्रभारियों के कारण ही पार्टी के प्रत्याशी चुनाव में विजय प्राप्त करते हैं। बूथ के प्रभारी व सदस्य दिन रात मेहनत करके अपने घर का सारा कामकाज छोड़कर पार्टी के प्रत्याशी को विजय दिलाने के लिये संघर्ष करता है। बैठक की अध्यक्षता कृष्ण कुमार पटेल व संचालन डा0 अनिल यादव ने किया। बैठक को जिला उपाध्यक्ष व प्रभारी बाबूराम गौड़ व बीकापुर के चेयरमैन जुग्गीलाल यादव और भदरसा चेयरमैन प्रतिनिधि मो0 राशिद ने कहा कि बूथ के प्रभारियों व सदस्यों को पार्टी द्वारा सम्मान मिलना चाहिए। बैठक को एजाज अहमद, जय प्रकाश यादव, संजय यादव, प्रेमनारायण यादव, साहबलाल यादव, चेतनारायण यादव, अमर बहादुर यादव व बसपा के नेता फैजाबाद देवीपाटन मण्डल के कोआर्डीनेटर विश्वनाथ पाल, रामलगन विद्यार्थी, रामसुमेर कोरी, कृष्ण कुमार पासी, दीनानाथ पासी, शैलेष गौतम, प्रह्लाद पाल, सीमा मौर्या आदि ने सम्बोधित किया। पार्टी प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि अयोध्या विधान सभा के 48 सेक्टरों व 496 बूथों, बीकापुर विधान सभा के 27 सेक्टरों व 419 बूथों, मिल्कीपुर विधान सभा के 27 सेक्टरों व 436 बूथों व रूदौली विधान सभा के 25 सेक्टरों व 395 बूथों के प्रभारी अलग-अलग बैठकों में मौजूद थे। प्रवक्ता ने बताया कि गोशाईगंज विधान सभा की बैठक 27 फरवरी बुधवार को तारून स्थित सपा कार्यालय में होगी।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya