गोसाईगंज। स्थानीय दीक्षा विद्यालय में चाचा नेहरू का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य सुनील गुप्ता ने बाल मेला का उद्घाटन करते हुए पंडित नेहरू के जीवन और उनके आदर्शों का उल्लेख करते हुए कहा कि नेहरू जी बच्चों से बहुत प्यार करते थे। उनके अनुसार, आज के बच्चे ही देश का भविष्य हैं।
बाल मेला में कक्षा एक के छात्रों ने पेस्ट्री, कक्षा दो के छात्रों ने फ्रूट पाट, कक्षा तीन के छात्रों ने दही बड़ा, कक्षा चार के छात्रों ने किराना स्टोर, कक्षा पांच के छात्रों ने भेलपूड़ी और पानी पूरी, कक्षा छह व सात के छात्रों ने चने व पानी पूरी, कक्षा आठ व नौ के छात्रों ने पापड़ी, पेटीज, पकौड़ी, काला जाम और छेना रसगुल्ला की दुकानें लगाईं। इस दौरान राजेश कुमार पाठक राजेश कुमार पांडे संतोष कुमार गुप्ता बिंदु जयसवाल अनुराधा गुप्ता निशा उपाध्याय अनीता तिवारी शैलजा पांडे मंजू गौड़ मंजू गुप्ता आदि टीचर मौजूद थे।
Check Also
मंगेश यादव एनकाउंटर पर कांग्रेस ने उठाया सवाल
-18 सितंबर को मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में थाने का घेराव करेगी कांग्रेस अयोध्या। प्रदेश में …