व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग व मैनेजमेंट एल्युमिनाई एसोसिएशन के तत्वावधान में पूर्व छात्रों के दो दिनी सम्मेलन का आगाज
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग एवं मैनेजमेंट एल्युमिनाई एसोसिएशन के तत्वावधान में शनिवार को पूर्व छात्रों के दो दिनी सम्मेलन की शुरुआत हुई। विभाग के 25 वर्ष पूरा होने पर आयोजित एमबीेए के पूर्व छात्रों के प्रथम सम्मेलन के मुख्य अतिथि आइआइएम रांची के निदेशक व विभाग के पूर्व शिक्षक प्रो. शैलेंद्र सिंह व विवि के कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित ने माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर की शुरुआत की। आइआइएम रांची के निदेशक प्रो. शैलेंद्र सिंह ने कहाकि आगे बढ़ने के लिए अपने रास्ते स्वयं बनाने चाहिए। स्वयं के अंदर आत्मविश्वास होना चाहिए। आत्मविश्वास ही सफलता का मार्ग प्रशस्त करता है। उन्होंने कहाकि छोटे शहर में पढ़ने की झिझक को छोड़कर पूरे यत्न से सफलता के लिए प्रयास करना चाहिए। उन्होंने अवध विश्वविद्यालय से जुड़ा होने को गौरवमयी बताया। कहा, यहां बिताए पल अविस्मरणीय हैं। ऐसे आयोजन यादों को भी ताजा कर देते हैं।
नए और पुराने विद्यार्थियों का संवाद अनुभव और तकनीक आधारित शिक्षा पद्धति के मिलन जैसा
कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित ने कहाकि नए और पुराने विद्यार्थियों का संवाद अनुभव और तकनीक आधारित शिक्षा पद्धति के मिलन जैसा है। उन्होंने बड़े संस्थानों के पूर्व छात्रों के एसोसिएशन का उदाहरण देते हुए पूर्व विद्यार्थियों से विवि के विकास में भागीदार बनने का आह्वान किया। कहा, लर्न, अर्न और रिटर्न की तर्ज पर बढ़ना चाहिए। इससे पहले विषय प्रवर्तन विभाग के अध्यक्ष व एसोसिएशन के संरक्षक प्रो. आरएन ने किया। उन्होंने विभाग की 25 साल की यात्रा को बताया। कहा, दो कमरों एक पाठ्यक्रम और तीस विद्यार्थियों से वर्ष 1994 में आरंभ हुआ सफर अब पांच सौ विद्यार्थियों, अपने भरे-पूरे कैंपस और सात पाठ्यक्रमों तक पहुंच चुका है। एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र वर्मा ने उच्च संस्थानों कार्यरत विभाग के पूर्व विद्यार्थियों को एमओयू के लिए आमंत्रित किया। कहा, इससे विभाग के विद्यार्थियों के लिए ट्रेनिंग और प्लेसमेंट की राह भी खुलेगी। उन्होंने कहाकि एसोसिएशन अपनी सामाजिक भागीदारी भी सुनिश्चित करेगा। कार्यक्रम का संचालन सचिव डॉ. दीपा सिंह ने किया। इस मौके पर प्रो. अशोक शुक्ला, प्रो. हिमांशु शेखर सिंह, विवि पुरातन छात्र परिषद के अध्यक्ष व कार्य परिषद सदस्य ओम प्रकाश सिंह, कार्य परिषद सदस्य केके मिश्रा, प्रो0 के0 के0 वर्मा, प्रो0 आर0के0 तिवारी, प्रो0 राजीव गौड़, प्रो0 आशुतोष सिन्हा, प्रो0 एस0एस0 मिश्र, डाॅ0 वी0पी0 सिंह, डाॅ0 हेमंत सिंह, डाॅ0 रोहित सिंह राना, प्रशासनिक अधिकारी श्रीश अस्थाना, उपाध्यक्ष अतुल मिश्र, कोषाध्यक्ष कपिलदेव चैरसिया, प्रेम बहादुर सिंह, रामकृष्ण गुप्ता, डॉ. राजेश सिंह, डॉ. अशोक वर्मा, समीर श्रीवास्तव, दुर्वेश सिंह, आशीष त्रिपाठी, पंकज चतुर्वेदी, शोभित सिंघल, मालविका, गौरीशंकर गुप्ता, पीयूष मल्ल, अभिषेक सिंह, गरिमा प्रकाश, गौरव, दिनेश, सुषमा जायसवाल, शैलेंद्र श्रीवास्तव, रितेश कुमार आदि थे।
राष्ट्रीय संगोष्ठी रविवार को
रविवार को इंडस्ट्रियल एकेडमिया इंटरफेस चैलेंज एंड अपॉरच्युनिटी विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी होगी। रविवार को पूर्वाह्न साढ़े दस बजे से होने वाले कार्यक्रम की अध्यक्ष कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित करेंगे। मुख्य अतिथि बलिया विवि के कुलपति प्रो. योगेंद्र सिंह होंगे। विशिष्ट अतिथि पीसीडीएफ जनरल मैनेजर इंद्रभूषण सिंह होंगे। संगोष्ठी में देश के नामवर प्रबंधक, उद्योगपति व विभाग के पूर्व विद्यार्थियों का जमावड़ा होगा। यह जानकारी एल्युमिनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र वर्मा ने दी।
38 Comments