फैजाबाद। एयरकंडीशनिंग डायकिन सलूशन प्लाजा का उद्घाटन ईगल एयर कंडीशनिंग सेंटर सुभाषनगर में कम्पनी के एजीएम मोहित श्रीवास्तव ने समारोह पूर्वक किया। इसके पूर्व सेंटर के प्रोपराइटर मो. अतीक ने अतिथियों का स्वागत किया।
इस मौके पर मोहित श्रीवास्तव ने बताया कि डायकिन इंडस्ट्रीज जापान की स्वामित्व वाली भारतीय इकाई है। इस अवसर पर कम्पनी के अधिकारी संतोष कुमार वर्मा और शक्ति सिंह भी उपस्थित रहे।
डायकिन सलूशन प्लाजा का उदघाटन
23
previous post