चुराये गये इलेक्ट्रानिक उपकरण बरामद
फैजाबाद। टीएलएम हास्पिटल मसौधा में इलेक्ट्रानिक उपकरणों की चोरी का पर्दाफाश पूराकलन्दर थाना पुलिस ने करते हुए चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गंगौली चैराहे पर धर दबोचा। चोरों के पास से हास्पिटल से चुराये गये चार लैपटाॅप, एक टीएफटी कम्प्यूटर मानीटर, तीन लैपटाॅप चार्जर बरामद किया गया है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक नगर अनिल सिंह सियोदिया ने पत्रकार वार्ता में दिया।
उन्होंने बताया कि नवम्बर माह में टीएलएम हास्पिटल मसौधा में हुई चोरी की प्राथमिकी पूराकलन्दर थाने में मु.अ.स. 652/17 आईपीसी की धारा 380 के तहत दर्ज कराया गया था। चोरी का खुलासा करने के लिए पुलिस सतत प्रयत्नशील थी। मुखबिर खास की सूचना पर गंगौली चैराहे पर एकत्र तीन शातिर चोरों को पुलिस दल ने घेरकर धर दबोचा। पूंछताछ के बार गिरफ्तार चोरों ने अपना नाम नकुल यादव पुत्र रामतीरथ यादव, अर्पित पाण्डेय पुत्र विनोद पाण्डेय व निखिल प्रजापति पुत्र राजेश प्रजापति समस्त निवासीगण भक्तिन का पुरवा अमनपुर सरोहा थाना पूराकलन्दर बताया है। सभी अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा कायम कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है चोरी का खुलासा करने वाले पुलिस दल को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 10 हजार रूपये इनाम देने की घोषणा किया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.