-
एसोसिएशन ने भागीरथी पचेरीवाला व देवेन्द्र अग्रहरि को बनाया संरक्षक
-
मृतक फोटोग्राफर के परिजनों को यूपी फोटोग्राफर ट्रस्ट व फैजाबाद फोटोग्राफर एसो. ने दिया 50 हजार रूपये का सहायता चेक
फैजाबाद। फैजाबाद फोटोग्राफर एसोसिएशन की वार्षिक बैठक प्रेस क्लब में आयोजित हुई, जिसमें सर्वसम्मति से संरक्षक के रूप में भागीरथी पचेरीवाला व देवेन्द्र अग्रहरि को बनाया गया तथा हमारे बीच में रहे फोटोग्राफर स्व. अवधेश मौर्या का देहान्त बीते 12 जून को करंट लगने से हो गयी थी। जिसमें फैजाबाद फोटोग्राफर एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित बैठक में स्व0 अवधेश मौर्या के पिता जी आर्थिक सहायता के रूप में 50,000/- की मदद की गयी, जिसमें फैजाबाद फोटोग्राफर एसोसिएशन और उ0प्र0 फोटोफेयर ट्रस्ट लखनऊ ने संयुक्त रूप से 50,000/- का चेक प्रदान कर परिवार की आर्थिक मदद की। इसमें उ0प्र0 फोटो फेयर ट्रस्ट लखनऊ के प्रदेश अध्यक्ष बृजेश भाटिया, कोषाध्यक्ष राजीव अरोड़ा व पुष्कर ट्रस्ट की तरफ से उपस्थित रहे। जिसमें संगठन के पदाधिकारियों में जिलाध्यक्ष मो0 अजहर खान, उपाध्यक्ष राकेश साहू और कृष्ण कुमार, गंगाराम गुप्ता, धर्मेन्द्र मौर्य, महामंत्री अरूण अग्रहरि, कोषाध्यक्ष पवन कुमार, प्रचार मंत्री शम्भू, विपिन गुप्ता, राजसेन मौर्य, अमन कुमार, अनुज कुमार सिंह, रोशन यादव, विराजसेन मौर्य, मयंक, सफलता, इन्द्रजीत, अंशुमान द्विवेदी, राजेश यादव आदि लोग मौजूद रहे। वहीं संरक्षक भागीरथी पचेरीवाला ने बहुत बड़ी बात कहते हुए कहा कि ये शरीर और धन सब दूसरे का अगर यह मन आपने बना लिया तो सब कुछ आप यह जान लें जिन्दगी सबकुछ अच्छा हो जायेगा। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मो. अजहर खान ने बताया कि फोटोग्राफर ही ऐसा सोचता है कि हर घर में मांगलिक कार्यक्रम हो और हम उस यादगार क्षण को संजोकर फोटोग्राफी के माध्यम से प्रस्तुत करें।