in

तराशे जाने के बाद ही समाज में पूजित होती है प्रतिभाएं : राजकुमार दास

ब्लू बेल्स एकेडमी में संपन्न हुआ वार्षिकोत्सव

अयोध्या। पत्थर तराशे जाने के बाद ही मूर्ति के रूप में पूजित होता है उसी तरह प्रतिभाएं भी तराशे जाने के बाद ही समाज में पूजित होती हैं, ब्लू बेल्स एकेडमी के बच्चों में भी ऐसी प्रतिभाएं है जो समाज में  विद्यालय का नाम रोशन कर रही हैं।शनिवार को यह बातें राम वल्लभाकुंज के अधिकारी राज कुमार दास ने कही। वह बतौर मुख्य अतिथि हरिनारायण परमेश्वरी देवी एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में टेढ़ी बाजार में संचालित ब्लू बेल्स एकेडमी के वार्षिकोत्सव समारोह को संबोधित कर रहे थे। विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता पार्टी  प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अभिषेक मिश्र थे। अध्यक्षता उच्च न्यायालय लखनऊ के वरिष्ठ अधिवक्ता व विद्यालय के संरक्षक राकेश श्रीवास्तव ने तथा संचालन  सौम्या शुक्ला व शहनाज बानो ने किया।समारोह की शुरुआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ हुई जिसके बाद आयोजन समिति के सदस्यों ने अतिथियों का बैज अलंकरण व माल्यार्पण कर स्वागत किया। नन्हे बच्चों ने गणेश वंदना, गरबा गीत, डांडिया नृत्य व देश भक्ति गीत सहित अन्य सांस्कृतिक आयोजनों की प्रस्तुति की। समारोह को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि श्री मिश्रा ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है और बच्चों में ऐसी प्रतिभाएं विद्यालय के श्रेष्ठ शैक्षिक स्तर को प्रदर्शित करती है जो सराहनीय है।संरक्षक श्री श्रीवास्तव ने कहा कि विद्यालय द्वारा बच्चों को शिक्षा के साथ सामाजिक, सांस्कृतिक एवं रचनात्मक ज्ञान देने का प्रयास किया जा रहा है और बच्चों की प्रस्तुति से प्रयास का परिणाम झलक रहा है।विद्यालय की प्रधानाचार्य विनीता शुक्ला द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त किए जाने के साथ समारोह का समापन हुआ।समारोह में मुख्य रूप से डॉ बृजेश श्रीवास्तव  राजकुमारी मौर्य  डाली श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे मौजूद रही।

What do you think?

Written by Next Khabar Team

पोलिंग बूथों को बनाये चुस्त-दुरुस्त : अनुज कुमार झा

वैशाली मिस व अनुराग सिंह बने मिस्टर फेयरवेल