The news is by your side.

पोलिंग बूथों को बनाये चुस्त-दुरुस्त : अनुज कुमार झा

डीएम ने बूथों के संघन निरीक्षण का दिया निर्देश

अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने आज सेक्टर मजिस्ट्रेटों की बैठक कर कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने कार्यक्षेत्र में आने वाले बूथां का सघन निरीक्षण कर वास्तविक रिर्पोट दें, जिससे पोलिंग बूथों पर पाये जानी वाली कमियों को दूर कर उन्हें सुचारू मतदान योग्य बनाया जा सके। सभी पोलिंग बूथों पर दिव्यांगजनों के लिए रैम्प बने हो, खिड़ी-दरवाजे ठीक हो तथा शौचालय भी सही हो। पोलिंग पार्टियों के आने-जाने के लिए रास्ते सही हो तथा जहां रास्ता खराब हो उसे ठीक कराया जाये इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। मतदान के पूर्व रास्तों को ठीक करा लिया जाये तथा जहां प्राथमिक स्कूलों की बाउण्ड्री छतिग्रस्त हो उसे ठीक करा लिया जाये। पोलिंग बूथों मे पोलिंग कराने योग्य फर्नीचर हो। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट रूट चार्ट का सघन निरीक्षण कर ले और जहां सकरे रास्ते, रास्ता के ज्यादा छतिग्रस्त हो उसमें परिवर्तन किये जाने की रिर्पोट दें। सभी पोलिंग बूथों मे पेन्ट से बूथो का नाम आदि लिख दिया जाये। जहां बड़ी गाड़ी जाने की समस्या हो वहां छोटी गाड़ी व्यवस्था की जाये। बूथों में गर्मी को देखते हुये बिजली व पानी की व्यवस्था की जाये।
उन्होनें कहा कि सभी नगर निकाय एवं डीपीआरओ विद्यालयों में तैनात सफाई कर्मियों को निर्देशित करे कि इस माह से लेकर चुनाव अवधि तक सभी पोलिंग बूथ वाले विद्यालयों एवं विद्यालय के शौचालयों का प्रतिदिन सफाई करें।बैठक में सीडीओ अभिषेक आनन्द, सीआरओ/उप जिला निर्वाचन अधिकारी पीडी गुप्ता, एडीएम सिटी वैभव शर्मा व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.