ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

03 अभियुक्त व 55000 रूपये, स्क्रीन टच 4 अदद मोबाइल फोन, एटीएम व बैंक पासबुक बरामद

अयोध्या। जनपद में हो रही ऑनलाइन ठगी और धोखाधड़ी के मामले को लेकर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। थाना गोसाईगंज और एसओजी की लोगों को लकी ड्रा का झांसा देकर धोखाधड़ी और कूट रचित तरीके से ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने 55000 रूपये नगद 4 स्क्रीन टच मोबाइल एक एटीएम कार्ड और 3 बैंक पासबुक भी बरामद की है।

मामले का खुलासा करते हुए अयोध्या के एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि यह यह लोग भोले भाले लोगों को लकी ड्रा का झांसा देकर उनसे पैसे निकलवाना एवं उनकी यूपीआई हैक करके एवं ओटीपी पूछकर मोबाइल से पैसे ट्रांसफर करा लेना जैसे धोखा और फ्रॉड के काम करते थे। यह लोग जनपद में कई लोगों को अपना निशाना बना चुके थे जिसमें एक व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस तहकीकात कर रही थी जिसमें पुलिस ने इन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के पूछताछ में इन लोगों ने कई और लोगों के नाम भी दिया है पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है।

गिरफ्तार किये गये अभियुक्त में आलोक पाठक पुत्र अशोक पाठक निवासी ग्राम पाठक का पुरवा मलिकपुर थाना पूराकलन्दर , नवीन दूबे पुत्र विजय कुमार निवासी 10/11 ईशानका स्टेट मल्हौर थाना चिनहट जनपद लखनऊ व रियाजुद्दीन पुत्र सिराजुद्दीन निवासी 624एच/004 यमुना बिहार कालोनी चिनहट थाना चिनहट जनपद लखनऊ का है।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार मिश्रा थाना गोशाईगंज, उ0 नि0 सुनील सिंह यादव, उ0 नि0 कमलेश कुमार, कां0 अंकित पाण्डेय, कां0 मनोज कुमार यादव, का0 चंदन यादव एचओजी प्रभारी रतन कुमार शर्मा स्वाट टीम हे0का0 अजय सिंह का0 विनय कुमार, का0 अजीतख् का0 अंकित राय, का0 प्रियेश तिवारी, का0 लल्लू यादव सर्विलांस सेल शामिल थे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya