-29 फरवरी को हुई थी मृतक युवक शादी
गोसाईगंज। गोसाईगंज कोतवाली इलाके के मया टांडा मार्ग पर रसूलपुर के नजदीक शनिवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में मोटर साइकिल सवार एक नौजवान की मौत हो गयी जबकि दूसरा युवक घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल युवक को प्राइवेट वाहन से मंडलीय हॉस्पिटल अयोध्या ले गए। मोटरसाइकिल सवार बिना हेलमेट गाड़ी चला रहा था। शेरवा घाट का मजरा हुसैनपुर निवासी अजय यादव पुत्र कमला यादव उम्र लगभग 25 वर्ष अपनी मोटरसाइकिल से इंद्र बहादुर सिंह को साथ लेकर किसी कार्य के लिए पौसरा जा रहे थे।
घायल इंद्र बहादुर के अनुसार जैसे ही अवध मांटेसरी स्कूल के पास पहुंचे कि एक ट्रैक्टर जिसके पीछे चावल बनाने वाली मशीन लगी हुई थी और वह दाहिने तरफ मुड़ रहा था, मोटरसाइकिल की रफ्तार तेज होने से गाड़ी अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर से टकरा गई। जिससे अजय यादव के सिर में गंभीर चोट आई और इंद्र बहादुर का पैर टूट गया। मौके पर मौजूद राघवसिंह ने फोन से परिजनों और पुलिस को सूचना दी।
सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने 108 नंबर पर फोन कर लगभग 1 घंटे एंबुलेंस का इंतजार करते रहे, एंबुलेंस ना मिलने की स्थिति में प्राइवेट वाहन से महर्षि राजा दशरथ मंडलीय मेडिकल कॉलेज अयोध्या ले गए जहां उपचार के दौरान लगभग चार घंटे बाद अजय यादव की मृत्यु हो गई। घायल इंद्र बहादुर का इलाज चल रहा है। पोस्टमार्टम के बाद रविवार दोपहर बाद मृतक का शव हुसैनपुर पहुंचा तो पूरे गांव में कोहराम मच गया।
नवविवाहिता के करूण क्रंदन से उपस्थित जनसमूह के कलेजे कांप गए। गौरतलब हो कि अजय यादव की 29 फरवरी 2024 को शादी हुई थी। शव का अंतिम संस्कार शेरवा घाट के श्मशान घाट पर कर दिया गया। मुखाग्नि उनके पिता कमला यादव ने दिया। मौके पर पहुंचकर राघव सिंह, शिवराम, विश्वनाथ सिंह,अंजनी सिंह, रवि यादव सहित सैकड़ो लोगों ने दुखित परिवार को ढाढ़स बधाया।