अयोध्या। कैंट थाना पुलिस ने आरटीओ मोड वहद ग्राम मझवा गद्दौपुर क्षेत्र से चोरी के अभियुक्त अजय कुमार कोरी पुत्र सत्तू प्रसाद निवासी केवटली जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार किया। उसके पास से लूट व चोरी का चार मोबाइल फोन, एक परिचय पत्र व एक बाइक यूपी 32 जी.एम. 0353 बरामद किया। अभियुक्त ने पूंछतांछ के दौरान बताया कि प्रिंस उर्फ बादशाह पंडित निवासी बरेली थाना उतरौला जनपद बलरामपुर भी उसके साथ लूट व चोरी किया करते थे। पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर युवक को जेल भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाले पुलिस दल में कैंट थाना के एसएचओ आशुतोष मिश्र, एसएसआई राम उग्रह कुशवाहा, एसआई अमित सिंह, एसआई राजेश कुमार सरोज, कास्टेबलगण नवनीत सिंह, योगेश कुमार, संदीप प्रजापति, मनीष शामिल थे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad AyodhyaPolice एक गिरफ्तार
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …